Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में फिर गरजा बुलडोजर: सीलिंग के बाद अब ध्वस्तीकरण, भारी फोर्स के बीच ढहाया गया वाज‍िद बेग का बरातघर

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 12:22 PM (IST)

    बरेली में उपद्रवियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार सुबह फरीदापुर चौधरी में पूर्व सपा पार्षद वाजिद बेग के अवैध बरातघर को बरेली विकास प्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाज‍िद बेग के बरातघर को ढहाता बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव करने वाले मौलाना तौकीर के करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। फरीदापुर चौधरी में पूर्व सपा पार्षद वाजिद बेग का बेग बरातघर तोड़ने मंगलवार सुबह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम पहुंची।

    WhatsApp Image 2025-12-23 at 12.11.45 PM

    भारी पुलिसबल के बीच अवैध बने बारातघर को बीडीए के बुलडोजर ने ग‍िरा दि‍या। इस दौरान भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ जमा रही।  गौरतलब है की शहर में 26 सितंबर को उपद्रव के बाद बीडीए ने पांच अक्टूबर को बारातघर को सील किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Image 2025-12-23 at 12.11.45 PM

    बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए ने बताया कि वाजिद बेग ने अवैध तरीके से यह मैरिज होम बनाया है। कई बार रोकने के बावजूद निर्माण जारी रहा, इसलिए बरातघर पर कार्रवाई की जा रही है।

    WhatsApp Image 2025-12-23 at 11.40.20 AM 1

    इससे पहले बीडीए ने पीलीभीत रोड पर आरिफ के फहम लान, फ्लोरा गार्डन, उनकी पत्नी का स्काई लार्क होटल, नरियावल स्थित शराफत का बरातघर और नौमहला मस्जिद के पास आरोपी नदीम की चार दुकानें पर कार्रवाई की थी।

    WhatsApp Image 2025-12-23 at 11.40.16 AM

     

    यह भी पढ़ें- बरेली उपद्रव कांड: 4 घंटे की रिमांड में नदीम खान ने खोल दी पूरी प्लानिंग, कई और नाम आए रडार पर

     

    यह भी पढ़ें- उपद्रव के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ीं: तीन और मुकदमों में चार्जशीट