सावधान! ई-चालान के नाम पर आया मैसेज और उड़ गए ₹6.86 लाख, भूलकर भी न करें ये गलती!
बरेली में साइबर ठगों ने ई-चालान के नाम पर एक युवक को निशाना बनाया। युवक ने धोखे से भेजी गई एपीके फाइल डाउनलोड कर ली, जिससे उसका फोन क्लोन हो गया और खा ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। पुलिस प्रशासन की तरफ से साइबर फ्राड को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग उनके झांसे में आ रहे हैं। साइबर ठग किस पैंतरे से लोगों को फसाएंगे इस बात की जानकारी किसी को नहीं हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया जिसमें साइबर ठगों ने चालान के नाम से एपीके फाइल वाट्स-एप पर भेजी और जब उन्होंने डाउनलोड की तो उनके फोन का क्लोन बन गया।
इसके बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से 6.84 लाख रुपये उड़ा दिए। मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। किला के साहूकारा निवासी, हर्ष कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर एक नंबर से संदेश आया। उसमें ई-चालान के नाम से एक फाइल भेजी गई।
जैसे ही उन्होंने उस फाइल को डाउनलोड किया तो उनका फोन कुछ समय के लिए हैंग हो गया। इसके बाद उनके फोन पर रुपये कटने के संदेश आने लगे। जब उन्होंने खाता चैक किया तो पता चला कि उनके खाते से किसी ने 6.86 लाख उड़ा दिए है। उन्होंने तत्काल ही पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर थाने में प्राथमिकी लिखाई है।
खुद को फौज में बताकर सेवानिवृत फौजी से महिला ने ठगे 9.08 लाख
बुखारा रोड निवासी एक सेवानिवृत फौजी को महिला ने झांसे में लेकर 9.08 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने खुद को सेना में बताया और कहा कि वह परेशानी में हैं। सेवानिवृत फौजी राम प्रताप ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन और चैटिंग शुरू की। आरोप है कि महिला ने खुद को सेना में अधिकारी बताया।
कुछ दिन बाद महिला ने खुद को मुसीबत में बताते हुए कहा कि उन्हें कुछ रुपये चाहिए। झांसा दिया कि भारत आकर प्रापर्टी बिजनेस करेंगी और उनका पूरा रुपया वापस कर देंगी। किसी तरह से महिला ने उन्हें झांसे में लिया और 9.08 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में भी साइबर थाने में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।