Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की सालगिरह के दिन पति ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाए अवैध संबंधाें के आरोप; पुलिस को मिला वीडियाे

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:12 PM (IST)

    बरेली में एक टेलर ने अपनी शादी की सालगिरह पर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो में अपनी पत्नी पर मामा के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया। टेलर दिल्ली से दो दिन पहले ही अपने पैतृक घर लौटा था। पुलिस को शव के पास से एक वीडियो मिला है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। आज 10 अगस्त है...। इस दिन का मुझे कई दिनों से इंतजार था, आज मैं मर जाऊंगा। आज ही के दिन हमारी शादी हुई थी लेकिन उसने मेरा घर बिगाड़ दिया। उसके (पत्नी को संबोधित) मामा के साथ अवैध संबंधों ने मुझे अंदर से तोड़ दिया। कई बार समझाया कि मेरा घर मत तोड़, उसे पांच महीने का समय भी दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए आज शादी की सालगिरह के दिन मैं मर रहा हूं...। इन शब्दों के साथ टेलर ने चुन्नी के सहारे अपने पैतृक घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को टेलर के फोन से उसका एक वीडियो मिला जिसमें वह यह बातें कह रहे थे।

    दिल्ली से दो दिन पहले ही पैतृक मकान में आया था, मरने से पहले बनाया वीडियो

    किला थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। वहीं पर उन्होंने अपना मकान भी बना लिया है। 28 साल पहले उसका निकाह हुआ, पत्नी ने तीन बेटों को जन्म दिया। बड़ा बेटा करीब 27 वर्ष, दूसरा बेटा 24 और तीसरा बेटा 18 वर्ष का है। बड़े दोनों बेटे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करते हैं। छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

    कहा- मैंने तुम्हारे साथ 28 साल गुजारे, पांच महीने गलती सुधारने को भी दिए

    किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में उनका पैतृक मकान हैं। पुलिस के मुताबिक, दो-तीन पहले ही वह दिल्ली से बरेली अपने मकान पर आए। रविवार दोपहर को पुलिस को उनकी आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो टेलर चुन्नी के सहारे पंखे से लटके थे। शव के पास से दो फोन बरामद हुए उनमें से एक फोन में वीडियो मिला।

    मामा के साथ अवैध संबंधों का जिक्र किया

    वीडियो में टेलर ने अपनी पत्नी का अपने मामा के साथ अवैध संबंधों का जिक्र किया है और कहा है कि उसी की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। इसके अलावा एक बेटे का भी नाम लेकर उन्होंने घर से निकालकर दरवाजे में ताला लगाने की बात कही है।

    स्वजन से बातचीत के बाद आगे की कहानी स्पष्ट होगी

    पुलिस का कहना हैं कि अभी तक की जांच में और वीडियो के आधार पर मामला सिर्फ अवैध संबंधों का ही सामने आया है। स्वजन को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। स्वजन से बातचीत के बाद आगे की कहानी स्पष्ट हो सकेगी।

    सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश कुमार गौतम का कहना हैं कि, यदि कोई शिकायती पत्र देता है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः बियर की बोतलें और आपत्तिजनक चीजें... देह व्यापार के अड्डे पर महाराजगंज पुलिस ने मारा छापा, तीन महिला व दो पुरुष पकड़े

    ये भी पढ़ेंः Fatehpur News: मकबरा-मंदिर विवाद में तनाव, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन; मजारों में तोड़फोड़!