Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में बड़ी गड़बड़ी सामने आई, 18 फर्जी नियुक्ति हुई

    बरेली में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है। 15 मार्च 2024 को जारी 311 नियुक्तियों में से 53 शिकायतें मिलीं। जांच में 48 शिकायतों में से 18 सही पाई गईं जिनमें आय और निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इन फर्जी नियुक्तियों में आंवला फरीदपुर नवाबगंज बहेड़ी और सदर तहसीलें शामिल हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 10 May 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अंतर्गत बरेली में 15 मार्च 2024 को 311 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों के चयनोपरांत आय व निवास आदि से संबंधित 53 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम के निर्देश पर हर एक शिकायत की जांच संबंधित तहसील के एसडीएम से कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक 48 में से 30 शिकायतें निराधार और 18 सही पाई गईं जिसमें आंवला तहसील में आठ, सदर तहसील में दो, फरीदपुर में पांच, नवाबगंज में दो और बहेड़ी तहसील में एक शिकायत सही पायी गयी।

    जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक आंवला तहसील के ब्लाक मझगवां ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी की रजनी पत्नी गौरव, राजपुर कला की बबली दक्ष पत्नी अमित कुमार, खनगवां श्याम की प्रेमकुमारी पत्नी राजेश, गुरुगांवा की नीरज पत्नी धर्मेन्द्र, अतरछेड़ी की पुष्पा पत्नी संजीव का आय प्रमाण पत्र जांच में गलत मिला। आंगनबाड़ी केन्द्र कमालपुर की हरमाया पुत्री रामआसरे का निवास प्रमाण पत्र गलत पाया गया।

    निवास प्रमाण पत्र गलत मिला

    आंवला तहसील के आलमपुर जाफराबाद ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्र बेहटा लालच की आरती पत्नी अखिलेश कुमार का आय प्रमाण पत्र और फरीदपुर तहसील के फरीदपुर ब्लाक में आंगनबाड़ी केन्द्र देवरनिया की विन्देश कुमारी, ढंढूली की स्नेहा पत्नी ओमेन्द्र सिंह का निवास प्रमाण पत्र गलत मिला। फरीदपुर तहसील के भुता ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र ककरा कला की सोनी देवी पत्नी राजेश कुमार तथा मेवाशर्कापुर की नसीम बानों पुत्री साविर खां का आय प्रमाण गलत मिला।

    फर्जी मिला प्रमाण पत्र

    भुता ब्लाक के अंगदपुर खमरिया की नीलम गंगवार पत्नी लोकेश का निवास प्रमाण पत्र फर्जी मिला। बहेड़ी तहसील के आंगनबाड़ी केन्द्र परोही की इशतर अंसारी पुत्री श्री अकील अहमद और नबावगंज तहसील के भदपुरा ब्लाक की बवूरा बदूरी की मोरकली पत्नी मुन्नालाल का निवास प्रमाण पत्र गलत मिला।

    नियमानुसार होगा एक्शन

    नबावगंज ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र घाटमपुर की अनीता देवी पत्नी अनिल कुमार का आय प्रमाण पत्र और तहसील सदर के क्यारा ब्लाक के आंगनबाड़ी केन्द्र सराय तल्फी की गायत्री पत्नी विश्नु तथा आंगनबाड़ी केन्द्र रुपपुर की नरगिश पुत्री मो. यासीन का निवास प्रमाण फर्जी निकला। फर्जी मिले सभी निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र को तहसील स्तर से निरस्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारा जाए... कुपवाड़ा में बलिदान हुए मोहित की वीर नारी बोलीं- 'और सख्त हो कार्रवाई'

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: रेड अलर्ट पर आगरा, बढ़ाई गई एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा; ड्रोन उड़ाने पर बैन