Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap: अब हनी ट्रैप में फंसाती है UP Police!, एसएसपी ने किला चौकी इंचार्ज, सिपाही को किया सस्पेंड, ये था मामला

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 12:08 PM (IST)

    Bareilly Crime News In Hindi Today शिकायतकर्ता का आरोप है कि नावेद आजाद व चांद अलवी ने दो हजार रुपये में एक लड़की से मिलवाने के नाम पर दो हजार रुपये लिए। बाद में होटल के सामने ही पकड़कर कांस्टेबल कोलेंद्र को बुला लिया। आरोपितों ने समझौते के नाम पर सात लाख रुपये की मांग की। इसके बाद सौदा कम रुपयों में तय हुआ।

    Hero Image
    Bareilly News: हनी ट्रैप में किला चौकी इंचार्ज, सिपाही समेत छह पर प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, बरेली। हनी ट्रैप करने में किला चौकी इंचार्ज सौरभ, सिपाही कोलेंद्र समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। इसमें खुद को पत्रकार बताने वाले तीन लोग नावेद, आजाद व चांद अलवी भी शामिल हैं।

    मामले में किला पुलिस ने सभी छह आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी। देर रात एसएसपी ने आरोपित किला चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया।

    मूलरूप से रामपुर निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि वह परसाखेड़ा में उनकी रस नाम से बेकरी हैं। शनिवार रात उनकी बेकरी पर धौराटांडा निवासी नावेद, आजाद और लीचीबाग किला निवासी चांद अल्वी आए। वह एक लड़की से मिलवाने की बात कहकर दो हजार रुपये ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने सानिया बताया नाम

    मुस्तकीम का आरोप है कि कुछ देर बाद उनके पास एक युवती का फोन आया। युवती ने खुद का नाम सानिया बताया। फिर बोली, कि वह मिनी बाइपास स्थित अशोका होटल पर आ जाएं। मुस्तकीम अशोका होटल पर पहुंचे। वहां पर एक कमरे में थोड़ी देर बातचीत हुई और सानिया वहां से निकल गई। इसके बाद वह भी वहां से निकले तो होटल के सामने ही नावेद, आजाद और चांद अल्वी ने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाते हुए किला थाने के सिपाही कोलेंद्र को बुला लिया। कोलेंद्र उन्हें किला चौकी लेकर गया। उनके साथ तीनों आरोपित भी थे। वहां पर सानिया पहले से ही बैठी थी।

    Read Also: Hema Malini: 'अब तो मथुरा में घर भी बनवा लिया है'; जागरण विमर्श में BJP सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव पर कही ये बड़ी बात

    सात लाख रुपये मांगे

    आरोप है कि, आरोपितों ने किला चौकी इंचार्ज सौरभ से कहा कि आज हमारे जाल में मुस्तकीम फंस गया है। आरोपितों ने उन्हें छोड़ने के एवज में पहले सात लाख रुपये मांगे। फिर 2.5 लाख में बात तय हुई। आरोपित उन्हें बेकरी पर अपने साथ लेकर गए। वहां पर मुस्तकीम ने उनसे बचकर पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद वह फिर से वह किला चौकी पहुंचे। वहां से भागकर वह घर गए और पत्नी को साथ में लेकर किला थाने गए। वहां पर पुलिस ने नावेद, आजाद, चांद अलवी, सानिया, कांस्टेबल कोलेंद्र और दारोगा सौरभ के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई।

    Read Also: UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले ही भिड़े कांग्रेसी, मुरादाबाद में पार्टीजनों के बीच खाई कैसे पटेगी?, कुछ ऐसा है यहां का हाल

    घटना की जानकारी होते ही आरोपित दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

    शुरू से ही विवादों में घिरे रहे हैं किला क्षेत्र के पुलिसकर्मी

    किला थाना और उससे संबंधित चौकियां शुरू से ही कभी दलाली के रुपयों का बंदरबांट तो कभी वसूली के रुपयों को लेकर कुख्यात रहा है। इसके चलते एक बार पूरी चौकी निलंबित करनी पड़ी थी। किला थाने में भी गोहत्या के नाम पर होने वाली वसूली के रुपयों को लेकर भी अंदरखाने बंदरबांट होता है। यह आए दिन पुलिसकर्मियों में विवाद की वजह बनता हैं।