Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Accident: महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं की बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, सड़क पर मची चीखपुकार

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    Bareilly Accident News बरेली में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly Accident News: ट्रैक्टर−ट्रॉली से टकराई बस।

    जागरण संवाददाता, बरेली। Bareilly Accident News: महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस राष्ट्रीय मार्ग पर ठिरिया खेतल के पास रोड किनारे खड़ी पंचर गन्ने की ट्राली में घुस गई।जिससे चालक समेत करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से खिरका सीएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है।हादसे के दौरान जाम भी लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रविवार रात को स्नान करनें के बाद महाकुंभ से देहरादून जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस फतेहगंज पश्चिमी के पास सोमवार देर शाम करीब साढ़े दस बजे राष्ट्रीय मार्ग पर गांव ठिरिया खेतल के सामने खड़ी गन्ने से भरी पंचर ट्राली में अचानक घुस गई।

    हादसे में ये श्रद्धालु हुए घायल

    हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी अशोक राणा, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला समेत करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालने के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा खिरका सिएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है। चालक अशोक राणा की हालत गंभीर होने के कारण उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सात फरवरी को निकले थे

    ट्रिप आयोजक राजेश्वरी ने बताया वह सभी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने सात फरवरी को देहरादून से ले गई थी। नौ फरवरी को स्नान करनें के बाद रात में ही देहरादून को वापस हो गई थी। जाते समय हादसे का शिकार हो गए। विनीता नेगी उनकी सहयोगी है। हादसे के दौरान हाईवे जाम हो गया था, पुलिस ने रोड को वनवे करके खुलवा दिया। ट्राली को क्रेन से सीधा कराकर यातायात को सुचारू कर दिया।

    ट्रैक्टर ने रौंदा स्कूटी सवार, मौत

    ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह करीब 50 मीटर तक घिसटा गया। इसके बाद भी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका। जब ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ा तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले में युवक की पत्नी ने बारादरी थाने में प्राथमिकी लिखाई है।

    फिनाइल की एजेंसी में करते थे नौकरी

    पीलीभीत के बीसलपुर निवासी सुमित वर्मा फिनाइल एजेंसी में नौकरी करते थे। ड्यूटी के लिए वह घर से रोजाना बरेली आते-जाते थे। शनिवार शाम वह स्कूटी से सनराइज कालोनी वाले रोड पर जा रहे थे। इसी बीच ध्रुव गुप्ता की दुकान के सामने एक ईंटो से भरे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी स्कूटी और वह ट्रैक्टर में फंस गए मगर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका। करीब 50 मीटर तक उन्हें घसीटा ले गया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ये भी पढ़ेंः मुझे माफ कर दो, ये खून है... दीवार पर लिख फंदे पर लटक गई छात्रा; प्रेम प्रसंग में किशोरी ने दी जान

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand Maharaj: भक्तों को संत प्रेमानंद की पदयात्रा हमेशा के लिए बंद होने की चिंता, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

    स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मामले में उनकी पत्नी बीना ने प्राथमिकी लिखाई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है।