Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे माफ कर दो, ये खून है... दीवार पर लिख फंदे पर लटक गई छात्रा; प्रेम प्रसंग में किशोरी ने दी जान

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:15 AM (IST)

    Aligarh News एक किशोरी ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। उसने अपने हाथ की नस काटकर खून से दीवार पर लिखा मुझे माफ कर दो ये खून है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किशाेरी अभी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और उसके स्वजन को प्रेम संबंधाें की जानकारी हो चुकी थी।

    Hero Image
    गंगीरी चौराहे पर युवती द्वारा आत्महत्या के बारे में जानकारी करती पुलिस l जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण गंगीरी/अलीगढ़। : मैं बहुत परेशान हूं। मेरा उस युवक से प्रेम प्रसंग है। सबको पता चल गया है। अब में जीना नहीं चाहती। 11वीं की छात्रा ने ये बात अपने छोटे भाई-बहन को बताई। रात को सभी सो गए तो एक सुसाइड नोट लिखा। ब्लेड से हाथ काटा। खून से दीवार पर लिखा, मुझे माफ कर दो ये खून है। इसके बाद दुपट्टा से फंदा लगाकर गाटर से लटक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह छोटे भाई-बहन को जानकारी हुई तो उनकी चीख निकल पड़ी। मां-बाप पंजाब में थे। उन्हें पुलिस ने सूचना दी। मंगलवार को वह अलीगढ़ आएंगे। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

    11वीं की छात्रा थी लड़की

    क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान कई साल से गंगीरी चौराहे पर मकान बनाकर रह रहे हैं। सबसे बड़ी बेटी 11वीं की छात्रा थी। पड़ोसी गांव का एक युवक उनके मकान के सामने मोबाइल की दुकान करता है। आरोप है कि छात्रा का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने अपने ही पड़ोसी गांव के एक मित्र के यहां किशोरी को बुलाया था। गुरुवार रात किशोरी घर से चोरी छिपे उससे मिलने चली गई थी। जहां से वह देर रात लौटी।

    स्वजन को पता लगा तो परेशान रहने लगी

    स्वजन को पता चलने पर वह परेशान रहने लगी। रविवार रात उसने अपने भाई-बहन को गुरुवार की घटना से अवगत कराकर प्रेम संबंध के बारे में बताया। करीब दस बजे किशोरी ने छोटे भाई-बहन से कहा कि, आप सो जाओ, मैं अपने कमरे में सोने जा रही हूं। उसके बाद दोनों छोटे भाई-बहन सो गए। इसके बाद किशोरी ने एक कापी में सुसाइड नोट लिखा। अपने हाथ को ब्लेड द्वारा काटकर दीवाल पर लिखा मुझे माफ कर दो ये खून है। इसके बाद उसने जान दे दी।

    सुसाइड नोट में लिखा ये खून है।

    सुबह देखा तो फंदे पर लटकी थी

    सोमवार सुबह आठ बजे उसके छोटे भाई-बहन ने उठकर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसएचओ सुमित गोस्वामी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। किशोरी के मां-बाप के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती को प्रेमी ने डांटा था : किशोरी के भाई ने बताया कि पंजाब से पिता ने दादी की पेंशन से निकले रुपये प्रेमी युवक के खाते में डाल दिए थे, जिन्हें शनिवार शाम युवक देने आया था। उसने बहन को डांट दिया था। 

    मां की डांटने से क्षुब्ध युवती ने लगाई गंगा नदी में छलांग

    घर में किसी के बात पर मां के डांटने पर क्षुब्ध हुई युवती ने सांकरा में नदी के पुल से गंगा में छलांग दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बचा लिया। बाद में मां और अन्य स्वजन के पहुंचने पर युवती को उनके सिपुर्द कर दिया। यह मामला क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर से जुड़ा है। यहां की 21 वर्षीय एक युवती को उसकी मां ने रविवार की रात कामकाज को लेकर डांट दिया था। मां की डांट से क्षुब्ध होकर युवती सोमवार की सुबह घर से निकल गई और दोपहर में सांकरा गंगाघाट पर पुल से खुदकुशी करने के उद्देश्य से उसने छलांग लगा दी। सांकरा गंगाघाट पर गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने चौकी इंचार्ज संतीश चंद्र को सूचना दी।

    ये भी पढ़ेंः Moradabad News: मंदिर में प्रवेश से रोकी गईं वाल्मीकि महिलाएं तो गांव में कर दिया एलान... दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस

    ये भी पढ़ेंः खाली बसें और ड्राइवर-कंडक्टर सुनते हैं गाने... प्रबंध निदेशक की बैठक में खुली उत्तराखंड परिवहन निगम की पोल

    पुलिस और गोताखाेर घाट पर पहुंचे

    सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स तथा स्थानीय गोताखोरों को लेकर घाट पर पहुंच गए। आनन-फानन में गोताखोरों की मदद से युवकी को गंगा नदी से बाहर निकाला। इसके बाद भी युवती अपनी जान देने की बात कर रह थी। चौकी प्रभारी व पुलिस ने युवती को काफी देर तक समझाते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवती की मां व अन्य परिजन पहुंचे, जिनको युवती को सिपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा तत्परता से युवती की जाने बचाने पर क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।