Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाराबंकी में हादसा, बरातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौत, हरदोई से शादी में शामिल होने आए थे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 08 May 2023 07:41 AM (IST)

    Accident In Barabanki बाराबंकी में हुए हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाश की लेकिन कहीं उसका पता नहीं लगा। हरदोई के अतरौली से आई थी बरात विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे मेहमान। वैन में सवार थे नौ लोग चार लोगों को गंभीर अवस्था में लखनऊ भेजा गया।

    Hero Image
    Accident In Barabanki: बाराबंकी में किसान पथ पर घटना स्थल पर मौजूद पुलिस। जागरण

    संवादसूत्र, बाराबंकी। देवा के सैयहारा गांव स्थित किसान पथ पर रविवार रात बरातियों से भरी ओमनी वैन को सामने से टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार ट्रक निकल गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई हैं। चार अन्य की हालत गंभीर है। वैन सवार लोग बरात में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह की रस्में पूरी कर लौट रहे थे

    हरदोई जिले के अतरौली के रहने वाले नंदलाल अपने पुत्र पुष्पेंद्र की बरात कोतवाली नगर के गदिया स्थित मदारपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद के यहां लाए थे। चंद्रिका की पुत्री लक्ष्मी से विवाह संस्कार पूर्ण कर बराती देर रात लौट रहे थे। दूल्हे पुष्पेंद्र की कार आगे चली गई। पीछे एक वैन में पुष्पेंद्र के बड़े पिता बैजनाथ, मामा सतेंद्र, उनका पुत्र सनी, मौसी कमलेश, उनकी पुत्री जोतिशा, चंद्रप्रभा सहित आठ लोग सवार थे। वाहन रवि नाम का युवक चला रहा था। सैयहारा गांव में किसान पथ पर जाते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी।

    टक्कर के बाद फरार हो गया चालक

    वाहन के परखच्चे उड़ गए और वैन सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर सीओ सिटी डा. बीनू सिंह और देवा कोतवाल पंकज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। इस दौरान बैजनाथ, चंद्रप्रभा, सत्येंद्र, कमलेश और आराध्या की मौत हो गई है, शेष अन्य चार लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे का कारण बने ट्रक का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना की सूचना पाकर दूल्हा भी अस्पताल पहुंचा।