Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Atique Murder: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करने के लिए अतीक के बेटे अली को भी रिमांड पर लेगी पुलिस

    By Tara GuptaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 07 May 2023 07:59 PM (IST)

    पुलिस का कहना है कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या से कई दिन पहले शूटर नैनी जेल में अली से मिलने के लिए गए थे। शूटर गुलाम साबिर और गुड्डू मुस्लिम खुद को अली का दोस्त बताते हुए जेल में गए थे।

    Hero Image
    शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम खुद को अली का दोस्त बताते हुए जेल में गए थे।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता: नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को भी पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। अली से पूछताछ के बाद उमेश पाल हत्याकांड में कुछ नई जानकारी सामने आने और बरामदगी की बात कही जा रही है। इसी आधार पर उसे पीसीआर पर लेने के लिए कोर्ट में जल्द ही अर्जी दाखिल की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या से कई दिन पहले शूटर नैनी जेल में अली से मिलने के लिए गए थे। शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम खुद को अली का दोस्त बताते हुए जेल में गए थे और फिर काफी देर बाद बाहर निकले थे। 

    सूत्रों का कहना है कि अभी तक की छानबीन में पता चला है कि हत्याकांड की साजिश में अली भी शामिल था। उसने शूटरों को कुछ डायरेक्शन भी दिए थे और प्लानिंग को मजबूत करने के लिए कहा था। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक के राजदार वकील खान शौलत हनीफ ने भी हत्याकांड में अली की संलिप्तता से जुड़ी कुछ जानकारी पुलिस को दी है। 

    यह भी कहा जा रहा है कि नैनी सेंट्रल जेल में रहते हुए अली अपने गैंग के गुर्गों से कैसे संपर्क में रहता था, इसका भी पता लगाया जाना है। आशंका जताई गई है कि वह जेल के भीतर मोबाइल करता था, लेकिन कई बार की चेकिंग के बावजूद उसकी बैरक से आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने का दावा किया गया है। 

    फिलहाल, माना जा रहा है कि अली को पीसीआर पर लेकर पूछताछ किए जाने के बाद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से जुड़े कई राज सामने आएंगे।