Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सपा बूथ अध्यक्ष हत्‍याकांड में नया खुलासा, मां से थे अवैध संबंध; बेटी को पाने की कोशिश में हुआ मर्डर

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 09:22 PM (IST)

    सपा बूथ अध्यक्ष सुखराज की फरसे से हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुखराज के युवती की मां से अवैध संबंध थे। वह ...और पढ़ें

    Hero Image

    युवती के पिता की मौत के बाद से घर आता था सुखराज। जागरण

    संवाद सहयोगी, बबेरू। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सपा के बूथ अध्यक्ष की युवती ने फरसे से जिस प्रकार हत्या की है, उससे यह प्रतीत होता है कि हत्या के पीछे कहानी कुछ और ही है। पुलिस इस बात की जांच के लिए तीन टीमें गठित की है। घटना के बाद कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की मानें तो इस कहानी का अहम किरदार युवती की मां है। सपा बूथ अध्यक्ष का उसके घर आना जाना था। डेढ़ साल पहले युवती के पिता की बीमारी से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां बेटी को सहारा देने के लिए पड़ोसी का अक्सर आना जाना था। बूथ अध्यक्ष के युवती की मां से अवैध संबंध हो गए थे। इन्हीं संबंधों के बीच उसने कई बार आर्थिक मदद भी की थी।

    मदद पाने के बाद मां- बेटी उसको काफी अहमियत देने लगी थी। ऐसे में सुखराज पूरी तरह से निरंकुश हो चुका था मसलन अक्सर घर में बैठकर शराब पीना उसकी दिनचर्या में शामिल था। सुखराज की पत्नी कलावती मामले में कुछ और ही कह रही है। कलावती के अनुसार युवती ही उसके पति को घर बुलाने आई थी। युवती ने कहा था कि आज नया साल है। घर में दावत है।

    महिला की कहानी में क्या सच्चाई है यह पुलिस की जांच का विषय है। यह भी संभव है कि युवती के साथ पहले ही कई बार छेड़खानी की घटना होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से सुखराज को घर बुलाकर हत्या की गई हो, पुलिस इन सभी बिंदुओं के जवाब खोज रही है।

    नशेबाजी और बुरी नीयत से परेशान थी युवती

    सुखराज के संबंध युवती की मां से थे, इस बात की चर्चा पूरे गांव में है। इस बीच उसकी नजर जवान बेटी पर थी। सुखराज अक्सर बेटी के साथ मौका पाकर छेड़खानी करता था। छेड़खानी का जब युवती ने विरोध किया तो उसका मनोबल बढ़ता चला गया और वह युवती के साथ संबंध बनाने की योजना बनाने लगा था। गुरुवार को घटना के समय मां खेत गई थी, इसी बीच मौका पाकर वह घर में घुसा था। यहां शराब पीने के बाद उसने दुष्कर्म का प्रयास किया और मामला हत्या तक पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी में सपा बूथ अध्‍यक्ष ने की दुष्‍कर्म की कोशिश, युवती ने फरसा उठाया और काट डाला; खुद पहुंची थाने