यूपी के इस जिले में 32 करोड़ से बनेगा बीएससी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल, छात्राओं के लिए तीन फ्लोर में बनेंगे 50 कमरे
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के भवन में बीएससी नर्सिंग कॉलेज वर्ष 2022 से संचालित हो रहा है। मंडल के चारों जिलों महोबा हमीरपुर बांदा व चित्रकूट समेत छतरपुर मध्य प्रदेश व पन्ना मध्यप्रदेश के अलावा अन्य गैर जनपदों कानपुर उन्नाव झांसी आदि से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करते हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 60 सीटों के लिए दाखिला होता है। जिसमें 85 प्रतिशत छात्राएं शामिल रहती हैं।

जागरण संवाददाता, बांदा। बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को अब किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। शासन ने 32 करोड़ की लागत से कॉलेज व 100 बेड वाले छात्राओं के लिए छात्रावास तैयार कराने को स्वीकृति देने के साथ बजट जारी कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के भवन में बीएससी नर्सिंग कॉलेज वर्ष 2022 से संचालित हो रहा है। मंडल के चारों जिलों, महोबा, हमीरपुर, बांदा व चित्रकूट समेत छतरपुर मध्य प्रदेश व पन्ना मध्यप्रदेश के अलावा अन्य गैर जनपदों कानपुर, उन्नाव झांसी आदि से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करते हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष 60 सीटों के लिए दाखिला होता है। जिसमें 85 प्रतिशत छात्राएं शामिल रहती हैं।
मेडिकल कॉलेज के पुराने हॉस्टल में सिर्फ एक बैच की छात्राओं के रुकने की व्यवस्था थी। इसके अलावा अन्य बैच को कॉलेज के बाहर किराए का रूम लेकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। कॉलेज का संचालन भी रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के भवन में ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं को लैब आदि की दिक्कत होती थी।
दो साल पहले भेजा था प्रस्ताव
कॉलेज प्रशासन ने 2023 में अलग कॉलेज व छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसे शासन ने मंजूरी देने के साथ हास्टल के लिए 9.06 करोड़ रुपये गर्ल्स हास्टल व 23.69 करोड़ रुपये कॉलेज के लिए दिया है। मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्लॉक पानी की टंकी के पास खाली पड़ी जमीन पर कॉलेज तैयार कराने के लिए यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। कॉलेज में विशेष रूप से लैब, लेक्चर हाल, फैकल्टी रूम, कार्यालय होंगे। इसी तरह हास्टल में ग्राउंड फ्लोर समेत तीन तल होंगे। जिसमें छात्राओं के लिए 100 बेड की व्यवस्था रहेगी। कार्यदायी संस्था ने भवनों के निर्माण के लिए अपना खाका तैयार कर लिया है। इंजीनियरिंग टीम खाली पड़ी जगह की नाप आदि कर चुकी है।
बीएससी नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल तैयार होने से छात्राओं को रहने में किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी। शिक्षण कार्य में भी पहले से और बेहतर होगा। कार्यदायी संस्था को बजट अवमुक्त करा दिया गया है। सुनील कौशल, प्राचार्य, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज
बीएससी नर्सिंग से संबंधित जानकारी एक नजर में
बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन - वर्ष 2022
प्रतिवर्ष दाखिला - 60 सीटें
हॉस्टल में बेड की संख्या - 100
हॉस्टल में कक्ष- 50
हॉस्टल के लिए बजट स्वीकृत- 9.06 करोड़
कॉलेज का भवन - तीन तल
कॉलेज की लागत - 23.69 करोड़
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को कूड़े के ढेर से मिलेगी निजात, दिल्ली की कंपनी लगाएगी मशीनें... जल्द शुरू होगा सीवेज प्लांट
यह भी पढ़ें: यूपी में ट्रैक्टर के बाद अब ट्रॉली और ट्रेलर को लेकर भी नियम, नंबर-बैक लाइट समेत इन नियमों का करना होगा पालन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।