Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda की घटना से कांप जाएगा कलेजा, चद्दर से तीन बच्चों को कमर व पैर में बांध नहर में कूदी मां, सभी की मौत

    By vimal pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में अखिलेश की पत्नी रीना ने अपने तीन बच्चों हिमांशु अंशी और प्रिंस के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला बच्चों को लेकर घर से निकली थी। खोजबीन के दौरान नहर पुलिया पर उनके कंगन और तौलिया मिले। पुलिस ने नहर बंद करवाकर शवों को बरामद किया

    Hero Image
    तीन बच्चों के साथ मां नहर में कूदी।

    जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मां ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। जब सभी के शव बाहर निकाले गए तो उन्हें देख कलेजा कांप गया। मां ने तीनों बच्चों को पैर में बांध रखा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरैनी कोतवाली के ग्राम रिसौरा निवासी 28 वर्षीय रीना पत्नी अखिलेश ने अपने तीन बच्चों नौ वर्षीय हिमांशु, पांच वर्षीय अंशी व तीन वर्षीय प्रिंस के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। वह अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी। स्वजन व ग्रामीणों ने खोजबीन की तो नहर पुलिया पर उसके कंगन और तौलिया रखी मिली। नहर को बंद कराकर पुलिस ने खोजबीन कराई तो चारों के शव बरामद हुए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।

    यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, मां के साथ मामा के घर जा रहे मासूम की गड्ढे में गिरकर मौत

    कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी अखिलेश कुमार आरख की 28 वर्षीय पत्नी रीना रविवार को सुबह करीब तीन बजे अपने घर से बच्चों को लेकर निकल गई। सुबह करीब छः बजे जब पति जगा तो उनको घर पर नहीं पाया। दरवाजे भी खुले थे। इससे परेशान होकर पड़ोसियों सहित ग्रामीणों को सूचना देते हुए खोजबीन शुरू कर दी। 

    घर से करीब एक किलोमीटर दूर केन नहर की पुलिया में महिला का दुपट्टा एवं दो कंगन रखे मिले जिससे अंदाजा लगाया गया कि महिला नहर में कूद गई होगी। हालांकि मामला दोपहर 12 बजे तक शंका से परे रहा। फिर भी खोजबीन चलती रही। पति बार-बार नहर और घर के चक्कर काट रहा था। इसको लेकर पुलिस संशय में थी।

    यह भी पढ़ें- Kanpur जेल का अजब-गजब कांड, कैद से भागा हत्यारोपित असरुद्दीन, जेलर और डिप्टी जेलर समेत चार निलंबित 

    जानकारी होने पर नहर भी बंद कर दी गई थी। तभी आसपास एवं ग्रामीणों के तैराक लोगों ने हिम्मत जुटा कर खोजना शुरू कर दिया। घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी में स्थित एक चट्टान के पास कुछ लोग जाल लगाए थे। वहां पर साड़ी पानी में दिखाई दी। तभी सभी लोगो ने मिलकर बाहर निकाला। 

    महिला अपने तीन बच्चों को दुपट्टे से कमर और पैरों में बांधकर केन नहर में छलांग लगा दी। लगभग  4 घंटे की खोज बीन बाद महिला सहित तीनों बच्चों के शव पुलिस ने बरामद किया है। महिला के पेट से लाल चद्दर छोटा पुत्र में बंधा, बाएं पैर में बधा बड़ा पुत्र एवं दाएं पैर में बंधी पुत्री को देख कर उपस्थित लोगों का कलेजा कांप गया।

    घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम एवं अपर एस पी पहुंचकर मामले की छानबीन की तो पता चला कि घटना की वजह  पति और पत्नी का विवाद था। चारों शवों को पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है।