Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, मां के साथ मामा के घर जा रहे मासूम की गड्ढे में गिरकर मौत

    By Jagran News Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    कोंच में रक्षाबंधन पर एक दुखद घटना घटी। एक पांच वर्षीय बालक जो अपनी मां के साथ नानी के घर जा रहा था रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। मलंगा नाले में बाढ़ के कारण गड्ढे में पानी भरा हुआ था। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image
    कोंच में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा हुआ।

    जागरण संवाददाता, कोंच। कोंच में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा हुआ। नानी के घर जा रहा मासूम की हादसे में मौत हो गई। मासूम अपनी मां के पीछे चल रहा था। तभी गड्ढे में गिर गया।

    शनिवार की शाम तीन बजे के लगभग मुहल्ला गोखले नगर में पांच वर्षीय मासूम अपनी मां व बहन के साथ पैदल अपनी नानी के घर जा रहा था। मासूम मां के पीछे चल रहा था। इसी दौरान रास्ते में कीचड़ होने से वह खाली प्लाट की तरफ गया जहां एक गड्ढे में गिर गया। जब मां ने पीछे देखा तो वह गड्डे में गिरा था। लोगों ने उसे निकालकर स्वास्थ्य भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गड्ढे में मलंगा नाले में आई बाढ़ के कारण पानी भरा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला गांधी नगर निवासी महिला नीलम राठौर अपनी सात वर्षीय पुत्री अंशिका और पांच वर्षीय पुत्र अंशु राठौर को अपने साथ लेकर शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए मुहल्ला गोखले नगर स्थित अपनी मां रामकुमारी के घर जा रही थी। रास्ते में मलंगा नाले में आई बाढ़ का पानी भरा हुआ था। जब वह सड़क किनारे खाली पड़े नंदकिशोर प्रजापति के प्लाट के करीब पहुंची तो पीछे चल रहा पांच वर्षीय अंशु राठौर पानी से बचने के लिए प्लाट की ओर मुड़ गया जहां पर एक पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।

    आगे चल रही मां और बहन ने पलटकर देखा तो मासूम गड्ढे में पड़ा फड़फड़ा रहा था। मां के चीखने चिल्लाने पर इलाके के लोग वहां पहुंचे और मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद मां बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर उसका पिता सरू राठौर भी वहां पहुंच गया। रक्षाबंधन के दिन एक भाई अपनी बहन से जुदा हो गया। मृतक अंशु अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था।

    पिता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पानी में डूबकर एक बालक की मौत होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।