राशनकार्ड धारकों के लिए बुरी खबर! मार्च से नहीं मिलेगा राशन, e-KYC करने वाला पोर्टल हुआ बंद
बांदा मंडल में राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट है। जिन परिवारों ने सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराई है उन्हें मार्च से राशन मिलना बंद हो सकता है। अब तक 38.78 लाख में से 28.95 लाख सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है जबकि 9.82 लाख अभी भी बाकी हैं। 13 फरवरी से पोर्टल बंद है जिससे प्रक्रिया रुकी हुई है।

जागरण संवाददाता, बांदा। राशनकार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाइसी न करवाने वालों के लिए बुरी खबर है। जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक सभी सदस्यों की ई-केवाइसी नहीं कराई है। उन्हें मार्च माह से राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके साथ ही इन सदस्यों के नाम राशन कार्ड से डिलीट भी कर दिए जाएंगे।
ई-केवाइसी करने वाला पोर्टल बंद कर दिया गया है। जून माह से हो रही ई-केवाइसी में आठ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद अब तक 38,78,110 सदस्यों में 28,95,735 की ई-केवाइसी पूरी हुई है। अभी 9,82,375 सदस्यों की ई-केवाइसी शेष है। यदि दोबारा पोर्टल नहीं चला तो ई-केवाइसी नहीं कराने वाले इन सदस्यों को राशन नहीं मिलेगा।
मंडल के चारों जिलों में नौ लाख 75 हजार 184 राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें बांदा में 3,52,284, चित्रकूट में 1,98,018, हमीरपुर में 2,36,378 व महोबा में 1,88,504 राशन कार्ड धारक हैं। शासन ने राशन कार्ड के जरिए गलत तरीके से सदस्यों की संख्या बढ़ा कर व सदस्य के मृत होने के बाद भी राशन लेने के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राशन कार्ड धारकों को ई-केवाइसी करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद जून माह में कोटेदारों के यहां लगी ई-पाश मशीन के जरिए ई-केवाइसी शुरू हुई। कोटेदारों ने घर-घर जाकर भी सदस्यों की ई-केवाइसी की, लेकिन आठ माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो पाया है। दो बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई लेकिन जनवरी के अंत तक ई-केवाइसी पूरी नहीं हो सकी। अब तक 74.67 प्रतिशत सदस्यों की ही ई-केवाइसी हो सकी है।
अगले माह से राशन न मिलने के आसार
13 फरवरी से राशन कार्ड धारकों के सदस्यों की ई-केवाइसी करने वाला पोर्टल बंद चल रहा है। फिलहाल विभाग आगे पोर्टल खुलने व ई-केवाइसी आगे न हो पाने को लेकर निर्देशों का इंतजार कर रहा है। यदि दोबारा पोर्टल नहीं खुला तो मंडल के 9,82,375 सदस्यों को राशन नहीं मिलेगा।
पोर्टल बंद होने से ई-केवाइसी नहीं हो रही है। कई बार मौका दिया गया। कड़े निर्देशों के बाद भी लोगों ने ई-केवाइसी पूरी नहीं कराई। फिलहाल शासन के निर्देशों का इंतजार है। -उबैर्दुरहमान, जिला पूर्ति अधिकारी
ये भी पढ़ें -
मुरादाबाद में डायवर्जन, मेरठ-दिल्ली और बरेली के लिए नया रूट प्लान तैयार; 20 से खुलेगा रामगंगा पुल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।