बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: UP Board Exam केंद्र देखने जा रहे थे छात्र, ट्रक की टक्कर से तीन की मौत
बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन हाईस्कूल छात्रों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित पीलीभीत सेखुई कला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों छात्रों को रौंद दिया। मृतकों में विकास यादव शिवम गौतम और अजय यादव शामिल हैं। तीनों छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवादाता, बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे हाईस्कूल के तीन छात्रों को शनिवार दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित पीलीभीत सेखुई कला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में देहात के बेला कोड़री गांव निवासी 19 वर्षीय विकास यादव व महरागंज तराई के मोतीपुर दांदव निवासी 16 वर्षीय शिवम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय अजय यादव निवासी ग्राम बेला को संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
विकास यादव, अजय यादव व शिवम गौतम हाईस्कूल के छात्र थे। तीनों कालीथान चौराहा के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। विकास यादव सुंदरदास रामलाल इंटर कालेज का छात्र था। अजय यादव व शिवम गौतम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ते थे।
मृतक विकास यादव - फाइल फोटो। - जागरण
इसे भी पढ़ें- धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचे विधायक श्रवण निषाद का विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
विकास के विद्यालय का परीक्षा केंद्र बलरामपुर बालिका इंटर कालेज को बनाया गया है। वहीं शिवम व अजय के स्कूल का सेंटर पार्वती देवी इंटर कालेज हरिहरगंज है।
हादसे के बाद अस्पताल में रोते - बिलखते परिजन। - जागरण
24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। शनिवार की दोपहर शिवम व अजय अपना परीक्षा केंद्र देखने के लिए विकास को साथ लेकर बाइक से हरिहरगंज के लिए निकले थे।
मृतक अजय यादव - फाइल फोटो। - जागरण
रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित पीलीभीत सेखुई कला गांव के पास बहराइच की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया। ओवरस्पीड में होने के कारण छात्रों की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जोरदार टक्कर होने के कारण विकास यादव व शिवम गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, 9 ट्रक और 20 लोग गिरफ्तार
मृतक शिवम गौतम - फाइल फोटो। - जागरण
गंभीर रूप से घायल अजय यादव के हाथ-पैर कांप रहे थे। स्थानीय लोगों की सहायता से अजय को संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को थाना लाकर खड़ा किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।