Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में नवंबर में होगा सामूहिक विवाह का आयोजन, 400 लोगों ने किया आवेदन; शादी में मिलेंगे ये गिफ्ट

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    बलरामपुर में गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर में कार्यक्रम होगा। समाज कल्याण विभाग को 471 बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी मिली है जिसके लिए लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विवाह का बजट बढ़कर 1 लाख रुपये हो गया है जिसमें कन्या के खाते में 60 हजार रुपये और 25 हजार के उपहार दिए जाएंगे। आवेदनों का सत्यापन जारी है।

    Hero Image
    नवंबर में सामूहिक विवाह के लिए 400 लोगों ने किया आवेदन।

    संवाद सूत्र, बलरामपुर। गरीब परिवार की बेटियों की शादी समाज कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर में रचाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 471 गरीब बेटियों की शहनाई बजवाने की जिम्मेदारी विभाग को मिली है। योजना के तहत अभी तक विभाग के पाेर्टल पर करीब 400 आवेदन परिवारों ने किया है। सत्यापन उपरांत पात्रता सूची में शामिल करने की बात अधिकारी कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल कुमार गुप्त ने बताया कि पहले शादी के लिए 51 हजार रुपये का बजट विभाग को मिलता था। लेकिन इस वर्ष से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसमें 60 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजा जाएगा।

    वहीं, 25 हजार रुपये से वैवाहिक उपहार दी जाएगी। इसमें पांच साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी कढ़ाई युक्त, पैंट-शर्ट का कपड़ा, गमछा, चांदी की पायल एक जोड़ी, एक जोड़ी बिछिया, डिनर सेट समेत सामग्री दी जाएगी।

    योजना अपनी बेटी के हाथ पीले कराने के लिए पोर्टल पर 400 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। पात्रता सूची तैयार करने के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन संबंधित ब्लाक व नगर पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। बताया कि बेटियों की शादी नवंबर में कराई जाएगी। लेकिन अभी तिथि नही तय की गई है।

    यह भी पढ़ें- दरवाजे से भैंस चोरी कर फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, SP ने घोषित किया था 25 हजार इनाम