CM Yogi Adityanath: जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath in Balrampur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता व मां पाटेश्वरी के जयघोष से संबोधन शुरू करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार 825 करोड़ की परियोजना दे रही है। इसके बाद सख्त लहजे में कहा कि कुछ लोग रहते हिंदुस्तान में हैं और सपना गजवा-ए-हिंद का देखते हैं।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार देर शाम को बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया और यहां मंदिर की व्यवस्थाओं व नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने घूघुलपुर में रविवार को 124 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता व मां पाटेश्वरी के जयघोष से संबोधन शुरू करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार 825 करोड़ की परियोजना दे रही है। इसके बाद सख्त लहजे में कहा कि कुछ लोग रहते हिंदुस्तान में हैं और सपना गजवा-ए-हिंद का देखते हैं। वह भारत में रहकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोगों का सीधे जहन्नुम का टिकट काट दिया जाएगा। जिन बच्चों के हाथों में कापी-किताबें होनी चाहिए, आज उन हाथों में ‘आइ लव मोहम्मद’ के पोस्टर व तख्तियां देकर उनकी जिंदगी बर्बाद की जा रही है। सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। चेतावनी दी कि गजवा-ए-हिंद का नारा लगाने वालों, जितना सोचते हो, सरकार उससे ज्यादा तैयार है। ऐसा करोगे, तो ऐसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पिटे हो।
रहते हिन्दुस्तान में और सपना देखते गजबा-ए-हिंद का
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश और प्रदेश में माहौल बिगाड़ने के प्रयास में है। यह ऐसे लोग हैं जो कि रहते तो हिन्दुस्तान में हैं और सपना गजबा-ए-हिंद का देखते हैं। ऐसे लोगों का रास्ता सीधे नरक को जाएगा। बलरामपुर की धरती पर जलालुद्दीन ने हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए अपना नाम छांगुर बाबा रख लिया था। उसके पाप का घड़ा भरा तो उसका किला नस्तेनाबूद हो गया। उत्सव और त्योहारों में उपद्रव करने वाले लोगों को पहले ही बता दिया है कि यदि व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को आगजनी, बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला तो सीधे जहन्नुम का टिकट काट देंगे। यदि दुस्साहस करोगे तो पिटोगे जैसे बरेली में पिटे हो।
बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला, तो सीधे नरक का रास्ता
सीएम ने कहा कि बलरामपुर की धरती पर जलालुद्दीन ने हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए अपना नाम छांगुर बाबा रख लिया था। उसके पाप का घड़ा भरा तो उसका किला नेस्तनाबूद हो गया। बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला, तो सीधे नरक का रास्ता तय है। अभी जो लोग इसमें (मतांतरण) में लिप्त हैं, देर-सवेर उनका भी हाल छांगुर जैसा ही होना है।
ड्रोन व चोरी की अफवाह पर चेताया
सीएम ने कहा कि अराजक तत्व ड्रोन व चोरी की अफवाह फैलाकर दहशत का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर गैंग्सटर की कार्रवाई के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इसलिए अफवाह फैलाने वाले सावधान हो जाएं। आम जन से अपील किया कि यदि कोई अफवाह के जरिए दहशत फैला रहा हो, तो उसके बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों से कायदे से निपटा जाएगा।
बिना भेदभाव के योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा से सटा बलरामपुर जनपद 1997 से 2017 तक उपेक्षित रहा। देश के सबसे गरीब जिले के रूप में बलरामपुर की गणना होती थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बलरामपुर के लोगों ने चुनकर पहली बार संसद भेजा। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के योजना का लाभ देने के साथ विकास तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो विकास में बाधा पहुंचाने का काम करते हैं। उनको चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं। विकास में बाधा बनने वालों के लिए विनाश कारण बन जाएगा। उत्सव में उपद्रव करने वालों की पीढ़ियां याद करेंगे। गजबा-ए हिंद हिंदुस्तान की धरती पर नहीं होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार देवी पाटन मंडल में एक स्पोर्ट्स कालेज भी खोलने जा रही है। मंडल के जिलों में मेडिकल कालेज, विश्वविद्यालय का निर्माण हो चुका है। अब स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण कराया जाएगा।
देवी मां के चरण पखार सीएम ने की गोसेवा, बच्चों को दुलराया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में देवी के चरण पखारे। शनिवार शाम मंदिर पहुंचे सीएम ने रात विश्राम के बाद रविवार सुबह गर्भ गृह में मां पाटेश्वरी के चरण पखार विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें- श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो टूक-‘आई लव मोहम्मद’की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं
देवी के चरण पखारने के बाद शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर परिसर व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पारंपरिक रूप से मंदिर परिसर स्थित गोशाला में पहुंचे। वहां गायों को गुड़ दलिया व चारा खिलाकर गोसेवा की।
यह भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-बरेली का मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता बदल गई है, अब नहीं करा पाएगा दंगा
गोसेवकों से गायों का हालचाल पूछा। इसके बाद दर्शन के लिए भीड़ में खड़े श्रद्धालुओं के बच्चों को टाफियां व चाकलेट देकर दुलार किया। दर्शनार्थियों से हालचाल पूछा। इसके बाद घूघुलपुर के लिए प्रस्थान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।