Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल‍िया में मंदिर से मूर्तियां हुईं चोरी, सुबह साधु वेश में आए व्यक्ति ने लौटा दी तीन मूर्तियां

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    बल‍िया ज‍िले में गुरुवार को फेफना के सागरपाली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से बीती रात पीतल एवं चांदी की मूर्तिया चोरी हो गई थीं। मगर शुक्रवार को अचानक ही चर्चा शुरू हुई तो साधु वेश धारी एक व्‍यक्‍त‍ि ने सागरपाली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर आकर पीतल एवं चांदी की मूर्तियां लौटा दीं।

    Hero Image
    सागरपाली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से बीती रात पीतल एवं चांदी की मूर्तिया चोरी हो गई।

    जागरण संवाददाता, फेफना (बलिया)। जिले के फेफना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागरपाली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से बीती रात पीतल और चांदी की मूर्तियां चोरी हो गईं। शुक्रवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियां गायब हैं। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें वाराणसी में "क्‍योटो" के बाद अब "वेन‍िस माडल" की तैयारी, एआइ से होगा भीड़ का नियंत्रण

    मंदिर में स्थापित मूर्तियों में दुर्गा जी, विष्णु भगवान, पीतल की लक्ष्मी गणेश और चांदी की राधे कृष्ण की मूर्तियां शामिल थीं। गुरुवार की रात को हुई इस चोरी की जानकारी मिलते ही मंदिर के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे एक व्यक्ति साधु के वेष में मंदिर आया और उसने राधे कृष्ण की मूर्ति छोड़कर तीन मूर्तियां वापस कर दीं। हालांकि, उस साधु ने मूर्तियों को लौटाने का कारण नहीं बताया, जिससे लोगों में जिज्ञासा बनी रही।

    यह भी पढ़ें ज्ञानवापी में विशेष अधिवक्ता ने वजूखाने के सीलबंद कपड़े को बदलने की अदालत से की मांग

    गांव के लोगों ने बताया कि चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं गांव में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

    इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को चिंतित कर दिया है। लोग अब मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। इस घटना ने यह भी दर्शाया है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें बैंक से न‍िकालेंगे अध‍िक रकम तो भरना पड़ेगा यह फार्म, आप भी जान लें बदले हुए न‍ियम को

    इस प्रकार की घटनाएं समाज में धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचाती हैं। हालांक‍ि चोरी गई वस्‍तुओं को साधु वेष धारी द्वारा अगले द‍िन लौटाने की घटना आश्‍चर्य करने वाली भी है। गांव भर में चोरी और उसके बाद मूर्तियों को लौटाने की घटना काफी चौकाने वाली भी रही। हालांक‍ि गांव में इस घटना ने सभी को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमें अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना होगा।

    यह भी पढ़ें बीएचयू में वैज्ञान‍िकों ने बताया - "इंसान चन्द्रमा पर ध्रुवीय क्षेत्र में ही जाएगा, क्‍योंकि‍ पानी भी यहीं म‍िलेगा"