Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमप्रकाश राजभर की नसीहत: 'मुस्लिम नेता नफरत के बीज बोना बंद करें, शिक्षा व रोजगार पर दें ध्यान'

    UP Politics पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुस्लिम नेताओं से नफरत फैलाना बंद करने और शिक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राजभर ने अपराध से निपटने के लिए सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 08 Mar 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    UP Politics: पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर।

    जागरण संवाददाता, बलिया। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम नेता नफरत फैलाना बंद करें, इसके बजाय शिक्षा और रोजगार के माध्यम से अपने समुदाय के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करें। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा वाले बयान पर कहा कि इस तरह के बयान मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचा रहें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरुआरबारी के सपही गांव में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता उमापति राजभर के आवास पर पहुंचे ओमप्रकाश ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार के बारे में बात करनी चाहिए। उन्हें भड़काने के बजाय शांति और भाईचारे के लिए काम करना चाहिए। 

    राजभर ने कार्यकर्ता उमापति राजभर के कथित उत्पीड़न के विरोध में इस्तीफा देने के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि गठबंधन छोड़ने का सवाल तब उठता है जब शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। 

    अपराध से निपटने के लिए सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार सख्त है।

    ओम प्रकाश राजभर ने कहा, कि नफरत फैलाकर उन्होंने पूरे समुदाय को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां अब उसे संदेह की नजर से देखा जाता है। औरंगजेब पर की गई टिप्पणी के कारण आजमी को बजट सत्र के अंत तक महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर मुगल शासक का महिमामंडन करने और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।

    ये भी पढ़ेंः म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने पर क्यों लगाई रोक ? DM आशुतोष द्विवेदी ने बताई वजह

    ये भी पढ़ेंः ब्यॉयफ्रेंड ने सिपाही से लव मैरिज करने को छिपाई ऐसी बात, कि धरी रह गईं बरात की तैयारियां; प्रेमिका ने दिया ऐसा जवाब

    गठबंधन छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता

    अपराध से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार सख्त है। अपराधियों के लिए तीन समाधान हैं, या तो मर जाएं या जेल में जाएं। कार्यकर्ता उमापति राजभर के कथित उत्पीड़न के विरोध में इस्तीफा देने के सवाल पर वह इनकार कर दिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन छोड़ने का सवाल तब उठता है जब शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

    परिवहन मंत्री ने किया ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का शुभारंभ

    विधानसभा के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने और उनके त्वरित चिकित्सकीय परीक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री सदर विधायक दायशंकर सिंह ने नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का शुभारंभ किया। मंत्री ने बस में उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। कहा कि जनपदवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य से कोलकाता की लोटस मेडिकल टीम से अनुरोध किया था कि वे जनपदवासियों को बेहतर सेवाएं दें। इसके लिए यह मोबाइल अस्पताल जिले में पहुंचा है।