Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने पर क्यों लगाई रोक ? DM आशुतोष द्विवेदी ने बताई वजह

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 09:19 AM (IST)

    Farrukhabad News म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के परिसर में मस्जिद बनी हुई हैं। कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया तो वहां स्ट्रांग रूम भी स्थापित किया गया है। इस दौरान कुछ लोग वहां नमाज पढ़ने के लिए केंद्र में गए। परीक्षा केंद्र का स्ट्रांग रूम होने के कारण बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई तो नमाज भी नहीं पढ़ी जा रही है।

    Hero Image
    Farrukhabad News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। Farrukhabad News: यूपी बोर्ड की परीक्षा देखते हुए फतेहगढ़ में परीक्षा केंद्र म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इस परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। कॉलेज परिसर में ही मस्जिद है, इसलिए सुरक्षा का हवाला देकर यहां नमाज पर रोक लगा दी गई है। मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने ज्ञापन देकर नमाज की इजाजत मांगी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र और स्ट्रांग रूम में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा सकता। जिस जगह कॉलेज है वहां पहले सराय थी। तभी यहां छोटी मस्जिद बना ली गई। 1947 में कॉलेज बनने के बाद भी मस्जिद बनी रही। सामान्य दिनों में लोग यहां शाम को नमाज पढ़ने पहुंचते थे। रमजान की वजह से अब यहां पांचों वक्त की नमाज और तरावीह पढ़ने के लिए लोग पहुंचने लगे।

    जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी

    दिन में होती है यहां पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा

    डीएम ने बताया, कि दिन में यहां यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा होती है और प्रश्न पत्र रखने के लिए यहीं स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। इसलिए प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर ने प्रशासन को जानकारी दी। पुलिस ने कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी।

    इस मामले में विगत सोमवार को हाजी शफीक अहमद, सुएब शेख, रिजवान अहमद ताज आदि ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को ज्ञापन देकर वहां नमाज पढ़ने की अनुमति की मांग की थी, लेकिन जिलाधिकारी द्वारा नहीं दी गई। डीएम ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया। 

    पुलिस ने शहर में बढ़ायी सतर्कता, होली व रमजान में सौहार्द बनाए रखने का आह्वान

    होली व रमजान माह में आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को शहर की जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। शहर कोतवाली में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है। इसके अलावा संभ्रांत नागरिकों के अपील करते वीडियो भी प्रसारित किए जा रहे हैं।

    नमाज के दौरान जामा मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस। जागरण

    रमजान में पहले जुमे की नमाज पर जुटे नमाजी

    रमजान मुबारक के पहले जुमे की नमाज में जिले भर की मस्जिदों में हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और मुल्क की खुशहाली व अमन-चैन की दुआ मांगी। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोअज्जम अली ने कहा कि हर मुसलमान के लिए रमजान खास अहमियत रखता है, क्योंकि इसी महीने में कुरान पाक नाजिल हुआ। उन्होंने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि इसका सवाब खुद अल्लाह अता करेगा। बहादुरगंज अस्बल तराई रोड स्थित मस्जिद शेख खुदा बख्श में हाफिज मोहम्मद कासिम ने जुमे की नमाज पढ़ाई। वहीं, छटे रमजान मुबारक के मौके पर जगह-जगह रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः 'कठमुल्ला हैं मौलाना', शाहबुद्दीन रिजवी के बयान पर शमी के गांव में आक्रोश; भाई हसीब बोले- 'फाइनल की तैयारी में जुटे'

    ये भी पढ़ेंः शहनाई बजी और बैंड-बाजों ने बिखेरी चेहरों पर मुस्कान, सगी बहनों की शादी में पहुंची 'सरकार' ने दिया आशीर्वाद

    पुलिस ने किया निरीक्षण

    शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय दोपहर को ही जामा मस्जिद पर फोर्स के साथ नमाज के दौरान पूरे समय बाहर डटे रहे। अन्य प्रमुख मस्जिदों के बाहर भी फोर्स तैनात किया गया था। मऊदरवाजा थाना प्रभारी बलराज भाटी, कादरीगेट थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह भी अलग-अलग स्थानों पर फोर्स के साथ मौजूद रहे। शहर के प्रमुख मौलानाओं के आपसी सौहार्द की अपील करते वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।