शहनाई बजी और बैंड-बाजों ने बिखेरी चेहरों पर मुस्कान, सगी बहनों की शादी में पहुंची 'सरकार' ने दिया आशीर्वाद
Mathura News उत्तर प्रदेश के मथुरा में वंचित जाति के परिवार की दो बेटियों की शादी धूमधाम से हुई। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण विधायकों के साथ गांव पहुंचे और दूल्हा-दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। सरकार ने दोनों बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण व दूल्हों को रोजगार दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: यह सच ही है, कि लड़की हो या लड़का, सभी का भाग्य विधाता पहले ही लिख लेता है। रिफाइनरी के एक गांव का वंचित जाति का परिवार दबंगों की हरकत के बाद दो बेटियों की शादी टूटने से पूरी तरह टूट चुका था। आज इसी परिवार की दोनों बेटियों की शादी धूमधाम से हुईं।
गांव में शहनाई बजी और बैंड बाजों ने मधुर ध्वनि बिखेरी। परिवार के हर एक शख्स के चेहरा खुशी से खिला नजर आया। इन गरीब बेटियों की शादी में सरकार शामिल हुई। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण विधायकों के साथ गांव पहुंचे। दूल्हा और दुल्हनों को आशीर्वाद देते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया।
21 फरवरी को रिफाइनरी के एक गांव में वंचित जाति की दो बेटियों का रिश्ता गांव के ही दबंग यादव समाज के लोगों द्वारा की गई मारपीट के कारण टूट गया था। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सपा सुप्रीमो ने भी कन्यादान भेजा
इस घटना के बाद गांव के यादव समाज के कुछ लोग भी पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए थे। सपा सुप्रीमो ने दो लाख रुपये कन्यादान स्वरूप भिजवाए। सगी बहनों की शादी के लिए रिश्ता तलाशने में अन्य समाज के लोगों ने भी मदद की। दोनों बहनों के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र के दो सगे भाइयों से तय हुआ। शुक्रवार को शादी हुई। शाम साढ़े सात बजे समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी समेत अनेक भाजपा नेता पहुंचे।
उन्होंने स्वजन से मुलाकात की और दूल्हा एवं दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। स्वजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। शादी में गोकुल के पंचवर्गीय प्राचीन बौद्ध विहार के भंते लोकपाल नाग पहुंचे।
प्रदेश सरकार ने की त्वरित कार्रवाई, गांव का होगा विकास
समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र की घटना ने पूरे प्रदेश का ध्यान खींचा था। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा, कानून का राज सर्वोपरि है और अपराधियों को उनकी सही जगह जेल में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
असीम अरुण ने कहा, कि गुंडों और अपराधियों में पुलिस का भय होना आवश्यक है, ताकि दलित और गरीब बेटियों को न्याय मिले। कहा कि होली को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। पिस्तौल यादव और उसके साथियों की गिरफ्तारी से यह संदेश गया कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।
ये भी पढ़ेंः बरात में दबंगों का तांडव... ब्यूटी पॉर्लर से लौट रहीं दुल्हनों को कार से निकालकर पीटा, दूल्हे के पिता का सिर फोड़ा
ये भी पढ़ेंः कठमुल्ला हैं मौलाना... शाहबुद्दीन रिजवी के बयान पर शमी के गांव में आक्रोश, भाई बोले- 'फाइनल की तैयारी में जुटे'
ये भी पहुंचे
शादी में प्रमुख दलों के नेताओं के अलावा आजाद समाज पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सांसद का शुभकामना पत्र लेकर शादी में पहुंचा और स्वजन से मुलाकात की। भीम आर्मी के सदस्यों भी मौके पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।