बरात में दबंगों का तांडव... ब्यूटी पॉर्लर से लौट रहीं दुल्हनों को कार से निकालकर पीटा, दूल्हे के पिता का सिर फोड़ा
Mathura Crime News मथुरा में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जब दबंगों ने 2 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर बारात जा रही दो सगी बहनों को गाड़ी से निकालकर पीटा गया और उन पर कीचड़ फेंका गया। इसके बाद बारात में पहुंचकर मारपीट की गई और दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया गया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: दबंगों ने सड़क से पहले निकलने के विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। दलितों की शादी में हमला बोल दिया। वरमाला के लिए सजकर आ रही दो सगी दुल्हन बहनों को कार से खींचकर पीटा। उनसे छेड़खानी की और कीचड़ फेंका।
इसके बाद साथियों के साथ शादी के मंडप में जा पहुंचे। वहां खड़ी दो कारों को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दूल्हे के पिता का डंडे से सिर फोड़ दिया फिर बरातियों को बेरहमी से पीटा। विवाद के बाद दहशत में आया दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर चला गया। उन्होंने वधु पक्ष को दिया सामान भी वापस ले लिया।
घटना से गांव में भारी तनाव है। दुल्हन के पिता ने 15 लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, लूटपाट और एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपित रोहतास और पिंटल को गिरफ्तार किया है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिफाइनरी के पास एक गांव में शुक्रवार रात को वंचित जाति के किसान की दो बेटियों की शादी थी। डीग (राजस्थान) से सगे भाई बरात लेकर आए थे। ब्यूटी पार्लर से फूफा दोनों दुल्हनों को अपनी कार से लेकर आ रहे थे। रात नौ बजे रास्ता देने को लेकर बाइक सवार दो युवकों रोहतास यादव और पिंटल से विवाद हो गया।
गुस्से में दुल्हन के फूफा को कार से बाहर खींच लाए
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इस बीच बाइक सवार युवक गुस्से में दुल्हन के फूफा को कार से बाहर खींच लाए। वहां सड़क पर ही पीटने लगे। एक दुल्हन उनको बचाने के लिए गाड़ी से उतरी। युवक के साथियों ने दुल्हन के साथ भी मारपीट की। फिर दूसरी बहन को गाड़ी से सड़क पर खींचकर ले आए। उनके ऊपर कीचड़ फेंका। इसके बाद कुछ साथियों के साथ शादी में पहुंच कर बरातियों को पीटना शुरू कर दिया। वहां ट्रैक्टर लेकर आए एक हमलावर ने दुल्हन पक्ष की दो कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूल्हे के पिता ताराचंद को लहूलुहान कर दिया।
मारपीट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर लौट गया
विवाद के बाद दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर लौट गया। शादी की खुशियां दर्द में बदल गईं। पुलिस शादी समारोह स्थल पर पहुंची पर तब तक हमलावर भाग गए थे। पीड़ित परिवार के सदस्य कांप रहे थे। गांव में तनाव देखते हुए पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः देह व्यापार की काली कहानी: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर असम से बुलाईं लड़कियां, ग्राहकों को देते थे होम डिलीवरी
ये भी पढ़ेंः दो कोबरा समेत 10 सांप निकले... एक कोठरी से सांपों के रेस्क्यू को पहुंची वन विभाग की टीम निकालते हुई हैरान
इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दुल्हन के पिता ने गांव के यादव समाज के लोकेश, सतीश, शिशुपाल, रोहतास, अजय, श्रीपाल, निशांत, ऊदल, बृजेश, दीपू, शुभम, पवन, बटुआ, अनिल, अमित समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने दबिश दी तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर दबंग हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपित रोहताश यादव और पिंटल को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में शांति व्यवस्था बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।