ब्यॉयफ्रेंड ने सिपाही से लव मैरिज करने को छिपाई ऐसी बात, कि धरी रह गईं बरात की तैयारियां; प्रेमिका ने दिया ऐसा जवाब
एक महिला सिपाही ने अपने प्रेमी की जाति छिपाने की वजह से शादी से इनकार कर दिया। दो साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब शादी की बात चली तो युवती को पता चला कि उसका प्रेमी दूसरी जाति का है। इस खुलासे के बाद युवती ने शादी करने से मना कर दिया। अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, संभल। नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला आरक्षी ने प्रेमी युवक द्वारा जाति छुपाकर शादी करने की जानकारी के बाद विवाह से इनकार कर दिया। अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कहा जाता है कि प्रेम में जाति बंधन की कोई दीवार नहीं होगी है, लेकिन क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो साल तक चले प्यार को मंजिल मिलने से पहले ही वह टूट गया।
प्रेमी युगल ने अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए जो सपने संजोए थे वह कुछ ही पल में एक झूठ के चलते बिखर गए। यह मामला नखासा थाना क्षेत्र के गांव का है। जहां बुधवार शाम को गांव निवासी युवती की बारात आनी थी। युवती पक्ष के लोग बारात में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि युवती ने विवाह से इनकार कर दिया।
नखासा थाना क्षेत्र के गांव का मामला
क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की दो वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुई थी और उसकी तैनाती मेरठ में चल रही थी। इसी बीच वहां निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। ऐसे में प्रेम प्रसंग से शुरू हुई बात के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। दोनों के स्वजन ने भी सहमति दे दी।
बुधवार को युवती की बरात आनी थी लेकिन जाति ने बिगाड़ दिया मामला
ऐसे में बुधवार की शाम को युवती की बारात आनी थी, लेकिन इसी बीच युवती को युवक के किसी और जाति के होने के बारे में जानकारी मिली तो वह चौक गई और उसने युवक द्वारा जाति छुपा कर शादी करने को लेकर विवाह से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: महाकुंभ में नाविक की 30 करोड़ रुपये की कमाई पर सियासी घमासान! अखिलेश का वार, निषाद का पलटवार
ये भी पढ़ेंः 'कठमुल्ला हैं मौलाना', शाहबुद्दीन रिजवी के बयान पर शमी के गांव में आक्रोश; भाई हसीब बोले- 'फाइनल की तैयारी में जुटे'
युवती पक्ष के लोगों को वैवाहिक कार्यक्रम की रस्मों से हुआ था शक
लोगों का कहना था कि वैवाहिक कार्यक्रमों के अदा की गई रस्तों से युवती पक्ष के लोगों को कुछ शक हुआ था, जिस पर उन्होंने जानकारी की तो युवक पक्ष के लोग कोई संतोषजनक जवाब युवती पक्ष को नहीं दे सके थे। इस पर युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया। धोखे से हो रही इस शादी के टूटने से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इनकार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।