यूपी के इस जिले में नेशनल हाईवे के लिए 7 किलोमीटर भूमि का हुआ अधिग्रहण, 45 करोड़ दिया जाएगा मुआवजा
Land Acquisition उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बेलथरारोड में स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज। तहसील क्षेत्र के 10 गांवों में 7 किलोमीटर तक कृषि और खाली जगह की जमीन का अधिग्रहण लगभग पूरा। 60% लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। 11 और 12 फरवरी को भवनों का सर्वे होगा।
संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। यूपी के बलिया जिले में नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग पर बेल्थरारोड में स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। तहसील क्षेत्र के करीब 10 गांवों में सात किलोमीटर तक कृषि एवं खाली स्थान के भूमि के अधिग्रहण का कार्य एसडीएम निशांत उपाध्याय की देखरेख में पूरा कर लिया गया।
जबकि भवनों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इनमें क्षेत्र के करीब 300 अलग-अलग आराजी नंबर के तहत करीब 45 करोड़ के अनुमानित मुआवजा के सापेक्ष 60 प्रतिशत लोगों को भूमि अधिग्रहण संबंधित मुआवजा दे दिया गया है। इसमें करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
11 एवं 12 फरवरी को होगा भवनों का सर्वे
इटावा से कन्नौज का सफर होगा आसान
बता दें, इटावा से कन्नौज का सफर आसान बनाने के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस राजमार्ग को चौड़ा करने को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 981.14 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इस परियोजना पर काम पूरा होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथना चौराहे से निकले इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2017 में एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2020 में इसे चौड़ा करने की घोषणा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।