Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में नेशनल हाईवे के ल‍िए 7 क‍िलोमीटर भूमि का हुआ अधिग्रहण, 45 करोड़ द‍िया जाएगा मुआवजा

    Land Acquisition उत्तर प्रदेश के बल‍िया ज‍िले में बेलथरारोड में स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज। तहसील क्षेत्र के 10 गांवों में 7 किलोमीटर तक कृषि और खाली जगह की जमीन का अधिग्रहण लगभग पूरा। 60% लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है। 11 और 12 फरवरी को भवनों का सर्वे होगा।

    By Vijay Kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    भूमि अधिग्रहण के ल‍िए प्रक्रिया हुई तेज।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। यूपी के बल‍िया ज‍िले में नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग पर बेल्थरारोड में स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे 732-बी में परिवर्तित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। तहसील क्षेत्र के करीब 10 गांवों में सात किलोमीटर तक कृषि एवं खाली स्थान के भूमि के अधिग्रहण का कार्य एसडीएम निशांत उपाध्याय की देखरेख में पूरा कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि भवनों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इनमें क्षेत्र के करीब 300 अलग-अलग आराजी नंबर के तहत करीब 45 करोड़ के अनुमानित मुआवजा के सापेक्ष 60 प्रतिशत लोगों को भूमि अधिग्रहण संबंधित मुआवजा दे दिया गया है। इसमें करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। बलिया-सोनौली मार्ग के तहत सरयू किनारे बलिया देवरिया जनपद के बीच नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग को प्रांतीय राजमार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग 732-बी कर दिया गया है।

    इसके लिए अब अधिकांश भूमि का व्यक्तिगत कब्जा हटाकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है। तहसील क्षेत्र के तूर्तीपार, खैरा खास, चंदनपट्टी निर्भयपुर, साहूनपुर, उभांव, मझवलिया, ककरासो, करीमगंज, बेल्थरा बाजार एवं हल्दीरामपुर गांव तक भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण है।

    11 एवं 12 फरवरी को होगा भवनों का सर्वे

    एसडीएम निशांत उपाध्याय ने बताया कि नेशनल हाई-वे के अधिग्रहण के लिए अधिकांश भूमि का अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि इसके तहत भवन एवं परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पूरा करने के लिए 11 एवं 12 फरवरी को सर्वे किया जाएगा।

    इटावा से कन्नौज का सफर होगा आसान

    बता दें, इटावा से कन्नौज का सफर आसान बनाने के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस राजमार्ग को चौड़ा करने को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 981.14 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इस परियोजना पर काम पूरा होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

    इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथना चौराहे से निकले इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2017 में एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2020 में इसे चौड़ा करने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, हाईवे चौड़ीकरण के लिए NHAI का मास्टरप्लान तैयार; इन जिलों को होगा फायदा

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने आबकारी नीत‍ि में क‍िया बड़ा बदलाव, गर्मी में ठंडी बीयर के लिए होना पड़ सकता है परेशान