Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में फिर शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, हाईवे चौड़ीकरण के लिए NHAI का मास्टरप्लान तैयार; इन जिलों को होगा फायदा

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 07:01 PM (IST)

    यूपी के इटावा से कन्नौज तक का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए (Etawah - Kannauj National Highway) को फोर लेन बनाने के लिए 981.14 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

    Hero Image
    बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्प्रेसवे की कनेक्टिविटी में होगा सुधार - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इटावा से कन्नौज का सफर आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस राजमार्ग को चौड़ा करने को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 981.14 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इस परियोजना पर काम पूरा होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथना चौराहे से निकले इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2017 में एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2020 में इसे चौड़ा करने की घोषणा की थी।

    भूमि अधिग्रहण न होने के कारण परियोजना का काम लटका हुआ था। इस राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए राशि मंजूर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा।

    इटावा व कन्नौज के बीच आवागमन होगा सुलभ

    इस राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन होने के बाद इटावा व कन्नौज के बीच आवागमन सुलभ हो जाएगा। परियोजना के तहत इस राजमार्ग को सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही इस पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूलने के लिए बाहरपुर के पास टोल टैक्स केंद्र निर्मित किया जाएगा।

    इस राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने साथ-साथ सेंगर नदी पर नए सेतु के अलावा छह छोटे सेतुओं को भी चौड़ा किया जाना है। परियोजना के तहत कई पुलियों का भी निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा में एनएच-2 से शुरू होकर कन्नौज में एनएच-91 में मिलेगा। इससे इटावा, औरैया और कन्नौज के बीच यातायात व्यवस्था में होगा सुधार।

    ये भी पढे़ं - 

    अब यूपी में पांव जमाना आसान नहीं! दिल्ली चुनाव का उत्तर प्रदेश पर असर; साफ हो गई सियासी तस्वीर