Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greenfield Expressway: फोरलेन से जोड़ने की मिली स्वीकृति, लखनऊ और नई दिल्ली आने-जाने वालों को मिलेगा फायदा

    By sameer tiwariEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 07:54 PM (IST)

    Greenfield Expressway पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया से जोड़ने के लिए मांझी से बाराचवर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है। इसके लिए निविदा और भूमि खरीदने आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से बलिया में कट देने की मांग लोग लगातार कर रहे थे। इसे देखते हुए परिवहन ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया था।

    Hero Image
    Greenfield Expressway: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को फोरलेन से जोड़ने की मिली स्वीकृति

    Greenfield Expressway: जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही नहीं बल्कि दिल्ली जनपद के लोग अब आसानी से पहुंचेंगे। परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह के प्रयास पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) को माल्देपुर में जोड़ने की स्वीकृति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) को बलिया से जोड़ने के लिए मांझी से बाराचवर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) का निर्माण होना है। इसके लिए निविदा और भूमि खरीदने आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से बलिया (Greenfield Expressway Ballia Cut) में कट देने की मांग लोग लगातार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Green Field Expressway: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में लगी 4 कंपनियां, 2 साल में वाहन दौड़ाने का लक्ष्‍य

    इसे देखते हुए परिवहन ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया था। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने बलिया को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए माल्देपुर में कट देकर उसे माल्देपुर से कदम चौराहा तक निर्माणाधीन फोरलेन से जोड़ने की स्वीकृति दे दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: देश को जल्द मिलेगी 10,000 किलोमीटर greenfield expressway की सौगात, 4.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

    बताया कि इसके लिए निविदा आदि की प्रकिया पूरी हो चुकी है। इसके बनने से जिले के लोागें को काफी सहूलियत मिलेगी। सीधे एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद जिले के लोगों के लिए लखनऊ व दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। (Greenfield Expressway)