Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ballia News: जालसाजी करने पर पति और पत्नी पर मुकदमा दर्ज, पुल‍िस कर रही जांच

    By Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 02:22 PM (IST)

    यूपी के बल‍िया ज‍िले में कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फेफना के सागरपाली निवासी स्वास्तिक पांडेय ने कोर्ट में 1 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, बलिया। कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फेफना के सागरपाली निवासी स्वास्तिक पांडेय ने कोर्ट में 156 (3) के अंतर्गत अदालत में वाद दाखिल कर आरोप लगाई थी कि उसके गांव में ही उसके पुत्र के नाम से भूमि है।

    पड़ोसी गंगोत्री देवी और उसके पति रविशंकर पांडेय उसके घर अक्सर आया करते थे। उसके बेटे के नाम की भूमि रजिस्ट्री कराने की बात करने लगे। इसके लिए 30 लाख रुपये देने को कहा था। रजिस्ट्री के समय डेढ़ लाख रुपये दिया और बाकी पैसा घर पर देने के लिए बोला।

    यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में तहसील-कलेक्ट्रेट भवनों के निर्माण में ढिलाई बरत रहे प्रशासनिक अधिकारी, सचिव राजस्व ने मांगा स्पष्टीकरण

    कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

    रजिस्ट्री होने के बाद बाकी पैसा 28 लाख रुपये से अधिक अभी तक नहीं दिया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।