Ballia News: जालसाजी करने पर पति और पत्नी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच
यूपी के बलिया जिले में कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फेफना के सागरपाली निवासी स्वास्तिक पांडेय ने कोर्ट में 1 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलिया। कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फेफना के सागरपाली निवासी स्वास्तिक पांडेय ने कोर्ट में 156 (3) के अंतर्गत अदालत में वाद दाखिल कर आरोप लगाई थी कि उसके गांव में ही उसके पुत्र के नाम से भूमि है।
पड़ोसी गंगोत्री देवी और उसके पति रविशंकर पांडेय उसके घर अक्सर आया करते थे। उसके बेटे के नाम की भूमि रजिस्ट्री कराने की बात करने लगे। इसके लिए 30 लाख रुपये देने को कहा था। रजिस्ट्री के समय डेढ़ लाख रुपये दिया और बाकी पैसा घर पर देने के लिए बोला।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
रजिस्ट्री होने के बाद बाकी पैसा 28 लाख रुपये से अधिक अभी तक नहीं दिया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पति और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।