Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल‍िया में दो रुपये के लिए मनबढ़ों ने होटल संचालक पर चला दी गोली, घसीट- घसीटकर पीटा, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में एक लाइन होटल पर दो रुपये के विवाद में युवक ने संचालक पर फायर कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की।

    Hero Image
    बल‍िया में दो रुपये के ल‍िए होटल संचालक को मारी गोली।

    जागरण संवाददाता, बलिया। ज‍िले में महज दो रुपये के लिए लाइन होटल के संचालक पर मनबढ़ युवक ने असलहा से फायर किया। इस दौरान पीड़‍ित को खूब मारा पीटा भी गया है। इस बाबत मारपीट और गोली चलने को लेकर एक वीड‍ियो भी प्रसार‍ित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात की जानकारी होने के बाद पुल‍िस भी अरोप‍ित पर कार्रवाई कर रही है। पुल‍िस ने घटना की पुष्‍ट‍ि करते हुए कानून व्‍यवस्‍था को बनाने के ल‍िए कारोप‍ित को जल्‍द पकड़कर कार्रवाई की बात कही है। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में तनवीर अख्‍तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब पर‍िजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी

    पुल‍िस के अनुसार पीड़‍ित गोली चलने के दौरान बाल- बाल बचा गया। घटना की लिखित तहरीर पीड़ित द्वारा बैरिया थाने में दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के मांझी घाट स्थित एनएच- 31 के किनारे एक लाइन होटल का है। यहां पर पानी का बोतल 20 रुपये के बजाय 22 रुपये लेने पर हुए विवाद में युवक ने लाइन होटल के संचालक पर असलहे से फायर कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया।

    देखें वीड‍ियो

    बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर चौकी अंतर्गत सोमवार की तड़के एक ढाबे पर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह लगभग 4:30 बजे की है जब कुछ अज्ञात युवक दिवाकर सिंह के ढाबे पर पहुंचे और खाना लेने के बाद भुगतान को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

    यह भी पढ़ेंकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीड‍ियो...

    होटल संचालक का आरोप है कि विवाद के दौरान हमलावरों ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का पूरा जायजा ल‍िया।

    आवेदक दिवाकर सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इस बाबत आरोप‍ित की गिरफ्तारी के लिए पुल‍िस की टीमें गठित कर दी गई हैं।

    सीओ ने बताया क‍ि इस मामले में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है। जल्‍द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया क‍ि घटनास्थल से पुल‍िस ने साक्ष्य जुटा ल‍िए हैं और अन्य आवश्यक विध‍िक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें जौनपुर में सुबह की सैर पर निकले प्रधानाध्यापक को बदमाशों ने मारी गोली, लूट का प्रयास विफल

    comedy show banner