UP News: चित्तू पांडेय के नाम से जाना जाएगा बलिया का मेडिकल कॉलेज, होली से पहले सीएम योगी ने दिया तोहफा
उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चित्तू पांडेय के नाम पर किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना से छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की पढ़ाई करने की सुविधा के साथ ही जिले के लोगों को अच्छी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। लोगों को इलाज कराने के लिए बनारस लखनऊ या गोरखपुर नहीं आना पड़ेगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ/बलिया। बलिया में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चित्तू पांडेय के नाम पर किया जाएगा। काॅलेज की स्थापना के लिए कारागार विभाग की सहमति से जिला जेल बलिया की 14.05 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निश्शुल्क हस्तांतरित की जाएगी। इस प्रस्ताव को सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई।
मेडिकल कालेज का निर्माण 12.39 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। शेष लगभग दो एकड़ भूमि, जिस पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. चित्तू पांडेय की मूर्ति स्थित है, उसके सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया है। बलिया मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए वर्तमान कारागार भवन का ध्वस्तीकरण तथा मलबे का निस्तारण चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस मेडिकल कालेज की स्थापना हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की पढ़ाई करने की सुविधा के साथ ही जिले के लोगों को अच्छी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
इसे भी पढ़ें- बंद पड़े कताई मिलों पर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 451.20 एकड़ भूमि यूपीसीडा को होगी हस्तांतरित
इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर। जागरण
मेडिकल काॅलेज के लिए निश्शुल्क मिलेगी जिला जेल की भूमि
बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता दिख रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कालेज के लिए जिला जेल की भूमि को निश्शुल्क भूमि का हस्तांतरण करने को हरी झंडी दे दी। जिला कारागार की 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निश्शुल्क दिया जाएगा।
इसमें 12.39 में मेडिकल कालेज को मिलेगा जबकि दो एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेना चित्तू पांडेय की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा, साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। मेडिकल कालेज को लेकर काफी दिनों से जनपद के लोगों को इंतजार था। इसके निर्माण से जिले के लाेगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें- होली पर मौसम का बदलेगा मिजाज, पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना; पढ़िए IMD की ताजा रिपोर्ट
दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार। -जागरण
जमीन स्थानांतरित कर सरकार ने किया बड़ा काम
प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सोमवार कैबिनेट बैठक में जिला जेल की 14 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ मेडिकल कालेज एवं दो एकड़ जमीन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय व अन्य बलिदानियों को समर्पित स्मारक हेतु निश्शुल्क स्थानांतरित होने का प्रस्ताव पास कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अब जनपद के लोगों का मेडिकल कालेज का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं।
कहा कि अब मेडिकल कालेज के शिलान्यास का जल्द प्रयास किया जाएगा। इसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास किया जाएगा। जिले के अमर सेनानियों को उनके गरिमा के अनुरूप सम्मान दिया जाएगा। जेल की दो एकड़ जमीन में जिले के सभी अमर सेनानियों को यथोचित सम्मान देते हुए एक यादगार वीथिका का निर्माण कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।