Ballia News: बलिया DM के एक्शन से मची खलबली, आठ साल से तहसील में जमे 173 लेखपालों का किया तबादला
उत्तर प्रदेश के बलिया में भूमि विवादों और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते जिलाधिकारी ने 8 साल से एक ही तहसील में जमे 173 लेखपालों का तबादला कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से नई तहसीलों में कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया है और तहसीलों में गहमागहमी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता बलिया। तहसीलों में आठ साल से जमे 173 लेखपालों को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हटा दिया है। साथ ही कहा है कि सभी लेखपाल संबंधित तहसील में आदेश मिलते ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से पूरे दिन लेखपालों के फोन घनघनाते रहे तो तहसीलों में हलचल बढ़ गई।
जिले में बढ़ते भूमि विवाद एवं राजस्व मामलों को लेकर जिलाधिकारी सख्त हैं। लेखपालों की मनमानी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी ने आठ साल से एक तहसील में जमे लेखपालों की सूची तैयार कराई। इसके साथ ही चिन्हित सभी लेखपालों को एक दूसरे तहसील में स्थानांतरित कर दिया।
इस बड़ी कार्रवाई से तहसीलों में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। लेखपाल अपने फाइल और बस्ता को ठीक करते रहे। इसके पहले जिलाधिकारी ने सदर तहसील छोड़ कई तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी इधर-उधर कर दिया था। बताया जाता है कि लंबे समय से एक ही तहसील में जमे होने के कारण लेखपालों की काश्तकार शिकायत करने लगे थे।
बलिया: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेंतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार।
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: बीएचयू अस्पताल में फैकल्टी डॉक्टर ही करेंगे रेफर, ICU में घटाएंगे मृत्यु दर
आइटीबीपी में तैनात जवान को जारी कर दिया बीपीएल आय प्रमाणपत्र
लेखपाल की मनमानी इतनी बढ़ गई थी कि आय एवं जाति प्रमाणपत्र बनाने में खेल करते थे। सदर तहसील में तैनात दो लेखपालों ने आइटीबीपी में तैनात जवान का बीपीएल श्रेणी में आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया।
यही नहीं एक शिक्षा मित्र पद पर होते हुए भी बीपीएल आय प्रमाणपत्र जारी करा लिया था। इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संविदा नियुक्ति निरस्त कर दी गई है लेकिन लेखपालों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।