Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बाहर अलाव ताप रहे थे लोग, तभी अचानक सामने आ गया बाघ... देखते ही मच गई भगदड़; 2 बच्चों समेत तीन को मारा पंजा

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Wed, 24 Dec 2025 12:49 PM (IST)

    Tiger Attacked Villegers: तीन लोगों के गिर जाने से बाघ का पंजा लग गया। गलीमत रही कि बाघ रूका नहीं, वरना घटना बड़ी अनहोनी हो जाती। सूचना मिलते ही वन वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    एसएसबी टीम के साथ वन विभाग चला रहा सर्च अभियान

    जागरण संवाददाता, बहराइच: भारत नेपाल सीमा से सटे पचपकड़ी नगर पंचायत में बुधवार की सुबह अचानक एक बाघ पहुंच गया। लोगों ने देखा तो सब घर में घुसने के लिए भागने लगे। इस दौरान बाघ भी दौ़ड़ा।

    भाग रहे दो बच्चे समेत तीन लोगों के गिर जाने से बाघ का पंजा लग गया। गलीमत रही कि बाघ रूका नहीं, वरना घटना बड़ी अनहोनी हो जाती। सूचना मिलते ही वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपईडीहा रेंज के पचपकड़ी गांव में बुधवार की सुबह लोग अपने घरों के बाहर अलाव ताप रहे थे। बताया जाता है कि इसह बीच अचानक बाघ ने दस्तक दे दिया। बाघ को देखकर हड़कंप मच गया। लोग बचाव के लिए अपने घर में घुसने लगे। इसी बीच भगदड़ मची तो राधे वर्मा गिर गए।

    भागते हुए बाघ ने राधे के मुंह पर पंजा मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। इसी बीच संजना व अंकित वर्मा भी चपेट में आ गए। तीनों को अस्पताल भेजा गया है। रेंजर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसबी टीम के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'टाइगर स्टेट' की शर्मसार करती हकीकत... छह वर्षों में 262 बाघों की मृत्यु, 120 के अवैध शिकार की आशंका

    यह भी पढ़ें- Photos: बाघ के लिए हीटर; सांप के लिए कंबल और धूप में मुंह चिढ़ाते चिंपांजी, पटना Zoo में अब दिखने लगा ठंड का असर