Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में हाईवे न‍िर्माण के ल‍िए 59 गांवों के किसानों से ली जाएगी जमीन, पांच ज‍िलों को म‍िलेगा फायदा

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 04:23 PM (IST)

    बाराबंकी से नेपाल की सीमा के रुपईडीहा के बजाए अब बहराइच सिटी तक ही रोड फोरलेन होगी। यह बदलाव केंद्र सरकार ने बहराइच से रुपईडीहा के बीच वाहनों के कम दबाव के मद्देनजर किया है। दूसरे चरण में आगे का मार्ग निर्माण किया जाएगा। इस हाइवे के निर्माण पर करीब 5500 करोड़ का खर्च आएगा। बाईपास के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेज कर दिया गया है।

    Hero Image
    बहराइच- लखनऊ- नानपारा हाइवे मार्ग। - जागरण

    जागरण संवाददाता, बहराइच। बाराबंकी से नेपाल की सीमा के रुपईडीहा के बजाए अब बहराइच सिटी तक ही रोड फोरलेन होगी। यह बदलाव केंद्र सरकार ने बहराइच से रुपईडीहा के बीच वाहनों के कम दबाव के मद्देनजर किया है। दूसरे चरण में आगे का मार्ग निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे रिपोर्ट में बहराइच से रुपईडीहा के बीच वाहनों के कम संख्या में संचालन की बात सामने आई। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने बाराबंकी से बहराइच के बीच के महज 100 किलोमीटर की रोड को टू लेन से फोरलेन तैयार करने का डीपीआर फाइनल किया है।

    इस हाइवे के निर्माण पर करीब 5500 करोड़ का खर्च आएगा। बाईपास के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेज कर दिया गया है। भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से जमीन के अधिग्रहण के लिए 59 गांव चिह्नित किए गए हैं। इन गांवों के किसानों को मुआवजा देने के लिए दो से तीन माह के अंदर प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

    पांच जिलों को मिलेगी राहत

    बहराइच-लखनऊ राजमार्ग के फोरलेन होने से पांच जिलों के लोगों को राहत मिलेगी। इससे बहराइच के साथ श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर व लखीमपुर जिले के लोेग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। जबकि बाराबंकी जिले के लोगों की राह भी आसान हो सकेगी।

    भूमि अधिग्रहण जल्द होगा शुरू

    बहराइच की भूमि अध्याप्ति अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बताया क‍ि एनएचआई की ओर से जो सूची भेजी गई है, उसके तहत अभी रुपईडीहा का काम नहीं होगा। बहराइच से जरवल के बीच किसानों की भूमि ली जानी है। इसके अधिग्रहण में अभी दो से तीन माह का समय लग सकता है।

    सड़क पर बिखरी गिट्टियां, चोटिल हो रहे राहगीर

    खुटेहना के पयागपुर तहसील अंतर्गत सत्संग नगर कॉलोनी से सीधे अर्जुन पुरवा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग व भूपगंज से ककरहा कुट्टी जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल है। संपर्क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सत्संग नगर कॉलोनी से होते हुए अर्जुन पुरवा हुजूरपुर मार्ग को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग काफी बदहाल हो चुका है। मार्ग के ऊपर सारी गिटिया बिखरी पड़ी है, जिससे आए दिन लोगो की बाइक पलट रही है।

    भूपगंज बाजार से होते हुए दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला ककरहा कुट्टी संपर्क मार्ग बदहाल होने के कारण मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं। अमरनाथ, सुमरन, बहादुर राज, नारायन जगदेव आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति काफी खराब है। ग्रामीण ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है! उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि जर्जर संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: यूपी में फिर शुरू होगा भूमि अधिग्रहण, हाईवे चौड़ीकरण के लिए NHAI का मास्टरप्लान तैयार; इन जिलों को होगा फायदा

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में नेशनल हाईवे के ल‍िए 7 क‍िलोमीटर भूमि का हुआ अधिग्रहण, 45 करोड़ द‍िया जाएगा मुआवजा