यूपी के इस जिले में 476 करोड़ रुपये से सुधरेगी बिजली व्यवस्था, बिजनेस प्लान तैयार; 4 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
बहराइच में बिजली उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए तीन खंड़ों से बिजली सप्लाई की जा रही है। प्रचंड गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। कभी ट्रांसफार्मर फुंकने से तो कभी जर्जर तार टूटने से बिजली गुल हो जाती है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान के तहत कार्य योजना तैयार किया है।

राहुल यादव,
प्लान के तहत कराए जाएंगे ये कार्य
अधीक्षण अभियंता विजय कुमार राजपूत ने बताया कि
कौन से खंड में कितना होगा कार्य
दो घंटे गुल रही बिजली
बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को गुल्लाबीर उपकेंद्र के तहत कार्य कराया जाएगा। कार्य कराने के दौरान दो घंटे बिजली गुल रहेगी। अधिशाषी अभियंता बहराइच शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुल्लाबीर उपकेंद्र से संचालित होने वाले फीडर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान गुल्लाबीर, हमजापुरा, मंसूरगंज, छावनी, वजीरबाग, सलारगंज, बड़ी तकिया, गुलामअली पुरा, काजीकटरा, चांदपुरा, गुल्लाबीर कालोनी आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।