Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 476 करोड़ रुपये से सुधरेगी बिजली व्यवस्था, ब‍िजनेस प्‍लान तैयार; 4 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 01:42 PM (IST)

    बहराइच में बिजली उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए तीन खंड़ों से बिजली सप्लाई की जा रही है। प्रचंड गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। कभी ट्रांसफार्मर फुंकने से तो कभी जर्जर तार टूटने से बिजली गुल हो जाती है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान के तहत कार्य योजना तैयार किया है।

    Hero Image
    बिजली कटौती से राहत दिलाने के लिए बिजली विभाग ने नई कार्य योजना की तैयार।

    राहुल यादव, बहराइच। चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती से राहत दिलाने के लिए बिजली विभाग ने नई कार्य योजना तैयार की है, जिससे बिजली व्यवस्था में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। 476 करोड़ रुपये की बनी इस नई कार्य योजना से 1,761 कार्य कराए जाएंगे। यह कार्य बिजनेस प्लान के तहत होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बिजली उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए तीन खंड़ों से बिजली सप्लाई की जा रही है। प्रचंड गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। कभी ट्रांसफार्मर फुंकने से तो कभी जर्जर तार टूटने से बिजली गुल हो जाती है। कई बार 12 घंटे से अधिक बिजली गुल होने पर उपभोक्ता सड़क जाम कर प्रदर्शन करते है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान के तहत कार्य योजना तैयार किया है।

    प्‍लान के तहत कराए जाएंगे ये कार्य

    इस कार्य योजना के तहत 33/11 केवी उपकेंद्रों की क्षमतावृद्वि, 33 केवी लाइन का निर्माण, 33 केवी लाइन के सुदृढ़ीकरण के कार्य, 11/04 केवी वितरण परिवर्तक की स्थापना का कार्य, 11/04 केवी वितरण परिवर्तक की क्षमतावृद्वि, 11 केवी लाइन का निर्माण व जर्जर तार, केबिल, क्षतिग्रस्त वीसीबी समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे।

    अधीक्षण अभि‍यंता व‍िजय कुमार राजपूत ने बताया क‍ि  बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बिजनेस प्लान के 476 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है। इसे शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य को शुरू कराया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। विद्युत आपूर्ति और बेहतर हो सकेगी।

    कौन से खंड में कितना होगा कार्य

    खंड     -    कार्य -   लागत (करोड़ में)

    बहराइच      207    13

    नानपारा      799     448

    कैसरगंज     755      15

    दो घंटे गुल रही बिजली

    बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को गुल्लाबीर उपकेंद्र के तहत कार्य कराया जाएगा। कार्य कराने के दौरान दो घंटे बिजली गुल रहेगी। अधिशाषी अभियंता बहराइच शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुल्लाबीर उपकेंद्र से संचालित होने वाले फीडर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान गुल्लाबीर, हमजापुरा, मंसूरगंज, छावनी, वजीरबाग, सलारगंज, बड़ी तकिया, गुलामअली पुरा, काजीकटरा, चांदपुरा, गुल्लाबीर कालोनी आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    यह भी पढ़ें: UPPCL: बिजली मीटर से छेड़खानी करने वालों खैर नहीं! तुंरत हो जाएगी जानकारी, घरों में लगाए जा रहे Smart Meter

    यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में गर्मियों में सुबह सस्ती और रात में महंगी मिलेगी बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं का बढ़ेगा खर्च