Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली मीटर से छेड़खानी करने वालों खैर नहीं! तुंरत हो जाएगी जानकारी, घरों में लगाए जा रहे Smart Meter

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 03:32 PM (IST)

    शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 3600 से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और बाकी घरों में भी जल्द ही मीटर लगा दिए जाएँगे। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे जैसे कि गलत बिल आने से छुटकारा रीडर के घर आने की जरूरत नहीं रिचार्ज खत्म होने पर बिजली अपने आप बंद हो जाएगी।

    Hero Image
    3600 घरों के बाहर लगे स्मार्ट मीटर, शेष क्षेत्र में काम प्रगति पर

    जागरण संवाददाता, उरई। बिजली चोरी रोकने के लिए हर घर स्मार्ट मीटर लगने का काम शहर में जोरों पर चल रहा है। बिजली विभाग ने पहले ही शहर के कई मुहल्लों में घर-घर जाकर मीटर लगाने का सर्वे कर लिया था। अब तक शहर के कई मुहल्लों में 3600 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जबकि शेष घरों में मीटर लगाने का काम जोरों पर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम फीडर नंबर टाउन थ्री से शुरू हुआ था। जो अब तक कई मुहल्लों तक पहुंच चुका है। स्मार्ट मीटर में हर माह बिलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीटर में जितना बडा रिचार्ज होगा, उतने ही अधिक दिनों तक घर रोशनी से जगमगाएगा। 

    तेजी से चल रहा स्मार्ट मीटर लगाने का काम

    शहर में हर घर स्मार्ट मीटर लगने का काम तेजी से हो रहा है। फीडर नंबर टाउन थ्री के क्षेत्र के मुहल्ला गणेश धाम, तुलसी धाम, रामेश्वर नगर से लेकर न बघौरा, राम नगर नया रामनगर मुहल्ले तक मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगने का काम एक प्राइवेट कंपनी के हाथ में हैं। कंपनी के लड़के घर-घर जाकर निशुल्क मीटर लगा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल आने से छुटकारा मिलेगा।

    मीटर की रीडिंग लेने के लिए अब घर-घर रीडर भी नहीं जायेंगे। रिचार्ज खत्म होते ही घर की बिजली अपने आप बंद हो जाएगी। बकाया बिजली बिल पर अभी उपभोक्ता से बिजली विभाग लेट फीस जमा कराता है, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को इससे भी छुटकारा मिल जायेगा।

    उपभोक्ताओं पर बकाया

    इधर कई उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते हैं। जिससे उनके ऊपर भारी बकाया हो जाता है। स्मार्ट मीटर के लगने पर बकाया बिल जैसी समस्या से उपभोक्ता को छुटकारा मिलेगा। स्मार्ट मीटर का रिचार्ज जब भी खत्म हो, घर बैठे ही मोबाइल से उसे रिचार्ज किया जा सकता है।

    अगर कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करता है, तो बिजली विभाग को इसकी जानकारी तुरंत हो जाएगी। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र नाथ का कहना है कि शहर में अब तक 3600 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शेष घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरों पर चल रहा है।

    इसे भी पढ़ें: संभल मामले पर फिर गरमाई सियासत, मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर ओवैसी का बड़ा दावा; DM ने दिया रिएक्शन