Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat बेटे ने लगाया मां-बाप के लिए एसी, तो भड़की बहू, बोली- अब घर में ठंडी-ठंडी नहीं जेल की हवा खाएंगे दोनों

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:56 AM (IST)

    Baghpat News परिवार जंग का अखाड़ा बन गया है। बुजुर्ग महिला ने महिला हेल्पलाइन सेंटर पहुंच कर मदद मांगी। पुलिस ने जब जानकारी की तो मामला परिवार का निकल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Baghpat News: महिला हेल्प लाइन बुजुर्ग दंपती ने मांगी मदद कहा- जेल भिजवाने की धमकी दे रही हमें बचा लीजिए

    बागपत, जागरण संवाददाता। यूं तो सास बहू में घर घर की कहानी है, लेकिन जब बात हद से आगे गुजर जाती है तो पूरा परिवार ही जंग का अखाड़ा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला महिला हेल्पलाइन पहुंचा जहां बुजुर्ग महिला ने शिकायत की कि बेटे ने मेरे कमरे में एसी लगवाया तो उसे देख बहू भड़क गई। बहू हमें घरेलू हिंसा में जेल भिजवाने की धमकी दे रही है इससे हमें बचा लीजिए...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला हेल्पलाइन के कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग दंपती

    बुजुर्ग महिला और उनका पति विकास भवन स्थित वन स्टॉप सेंटर यानी महिला हेल्पलाइन 181 के कार्यालय पर पहुंचे। महिला ने वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी को बताया कि वह जिला बागपत के एक गांव की रहने वाली हैं। उनके दो बेटे हैं जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। एक सप्ताह पूर्व छोटे बेटे ने दिल्ली से एसी खरीद कर अपने बड़े भाई के हाथ घर भिजवा दिया।

    जब बड़ा बेटा अपनी कार से यह एसी उतारकर मेरे कमरे में लगवाने लगा तो इसे देख उनकी पुत्रवधू का पारा चढ़ गया। वह लाल पीली होती हुईं अपने पति से झगड़ने लगी कि तुम्हें किसने कहा था एसी खरीद कर लाने के लिए... ये पति पत्नी यानी सास-ससुर अब घर में ऐसी कि नहीं जेल की हवा खाएंगे। इन के खिलाफ में घरेलू हिंसा तथा ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा थाने में दर्ज कर आऊंगी।

    इस बेटे ने अपनी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को ही तैयार नहीं हुई। वृद्धा ने कहा कि इस बहाने आप उनका जीना हराम कर दिया है।

    बड़े बेटे की शादी को हुए हैं पांच साल

    बुजुर्ग महिला ने बताया कि इस पुत्रवधू के साथ उनके बड़े बेटे की शादी 5 साल पूर्व हुई थी। 6 महीने तो वे ठीक रही लेकिन इसके बाद उसने लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर हमने उसे अलग मकान देकर अलग कर दिया। इसके बावजूद वह हमें चैन से नहीं रहने दे रही है। पुत्रवधू अपनी मां और बहनों के उकसाने पर हमें परेशान करती है। अब हमें डर है कि कहीं यह पुत्रवधू हमें बुढ़ापे में फर्जी मुकदमा लिखवा कर सच में जेल में भिजवा दें।

    बुजुर्ग दंपती काे दिया आश्वासन

    महिला कल्याण अधिकारी शालू चौधरी ने बुजुर्ग महिला को आश्वासन दिया कि अम्मा घबराइए मत। हम आपके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नैना शर्मा ने कहा कि पुत्रवधू को बुलाकर बात कर पता लगाया जाएगा कि वास्तविकता क्या है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।