Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: शरीर के एक-एक अंग को चाकू से गोदा, जख्म के निशान गिनना मुश्किल; मजदूर की निर्मम हत्या से आक्रोश

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:23 AM (IST)

    बेतिया में अधेड़ उम्र के मजदूर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर चाकू मारने के दर्जनों निशान मिले हैं। घटना के बाद लोगों में आक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    मजदूर की हत्या के बाद घटनास्थल पर परिजनों से बात करती पुलिस। जागरण

    बेतिया (पश्चिम चंपारण), जगारण संवाददाता। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर अकड़ाहा पुल के समीप स्थित आम के बगीचे में अपराधियों ने मंगलवार की रात एक अधेड़ की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी है। बुधवार की सुबह जमीन पर शव देख लोगों को घटना की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी लक्ष्मण पासवान (48 वर्ष) के रूप में की गई है। लक्ष्मण प्रसाद का पूरा शरीर चाकू से छलनी कर दिया गया है। गला, चेहरा, पेट, हाथ, पैर सहित शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के दर्जनों निशान मिले हैं।

    घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और मिर्जापुर-अकड़हा पुल के समीप बेतिया- सरिसवा पथ को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग मौके पर डॉग स्क्वायड टीम व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मझौलिया व मुफस्सिल पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    घर से बुलाकर ले गए थे तीन लोग

    मृतक की विवाहित पुत्री अनु देवी ने बताया कि उसके पिता मजदूर के तौर पर एक व्यक्ति के आम के बगीचे की दिन भर रखवाली करते थे। शाम को घर आ जाते थे। मंगलवार की देर शाम गांव के तीन व्यक्ति आए और बोले की आम बड़े हो गए हैं। अब रात को भी रखवाली करनी पड़ेगी। तीनों उन्हें अपने साथ बगीचे में बुलाकर ले गए।

    सुबह बगीचे में मिला लहुलूहान शव

    घरवालों को लगा कि लक्ष्मण पासवान रात में आमों की रखवाली कर रहे हैं। इस बीच बुधवार की सुबह खून से लथपथ उनका शव मिलने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में लोग बगीचे की ओर गए तो चाकू से छलनी जमीन पर पड़े शव देखा। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम किया

    सूचना पर मझौलिया व मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची। शव उठाने की कोशिश की, जिसका लोगों ने विरोध किया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे परिचालन बाधित है। वाहनों की लंबी कतार लगी है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    हालांकि, लोग टस से मस होने को तैयार नहीं है। इस बाबत मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या हुई है। घटना से ग्रामीण नाराज हैं। उन्हें समझाया जा रहा है। घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।