जिस पोते को दादा ने गोदी में खिलाया, उसने डंडे से पीटकर की हत्या; वजह जान आप भी कहेंगे क्या जमाना आ गया है?
बागपत के दोघट में संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक पोते ने अपने दादा की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी सचिन जो रोडवेज में संविदा चालक है दादा सतवीर सिंह पर बंटवारे में हस्तक्षेप करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सतवीर चाहते थे कि पूरा परिवार एक साथ रहे जिससे सचिन नाराज़ था।

संवाद सूत्र, जागरण दाहा (बागपत)। UP Crime: दोघट में घर के बंटवारे के विवाद में किसान की उनके पोते ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुंह व चेहरे पर किए गए डंडे के प्रहार से किसान के सात दांत टूटकर जमीन पर गिर गए। पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। वह रोडवेज में संविदा पर बस चालक है।
दोघट की पट्टी मादान निवासी किसान 70 वर्षीय सतवीर सिंह के तीन बेटों जितेंद्र, देवेंद्र व लोकेंद्र में जितेंद्र की करीब 10 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। जितेंद्र के दो बेटे सचिन व सोनू हैं। सतवीर का घर बाजार के निकट है, जिसमें सचिन व सोनू खुद रहना चाहते हैं।
देवेंद्र व लोकेंद्र घर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। सचिन का अपने चाचा लोकेंद्र से घर के बंटवारे को विवाद था। सचिन अपने दादा सतवीर पर घर के बंटवारे में हस्तक्षेप करने को दबाव डाल रहा था।
सात दांत टूटकर गिरे जमीन पर
सतवीर भी चाहते थे कि पूरा परिवार इसी घर में रहे। इससे सचिन नाराज था। आरोप है कि इस विवाद के चलते सचिन ने शनिवार शाम करीब छह बजे डंडे से पीट-पीटकर सतवीर को बुरी तरह से घायल कर दिया था। मुंह व चेहरे पर किए गए डंडे के प्रहार से उनके सात दांत टूटकर जमीन पर गिर गए।
उनके बचाव में आए बेटे लोकेंद्र व पोती अदिति पर भी हमले करने को आरोपित सचिन दौड़ा। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस घायल सतवीर को टीकरी सीएचसी पर ले गई। रेफर करने पर पहले बड़ौत के आस्था अस्पताल, फिर मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लिया। लोकेंद्र उर्फ काला ने अपने भतीजे सचिन के विरुद्ध दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को सतवीर की अंत्येष्टि की गई। उधर थाना प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि घर के बंटवारे के विवाद में सचिन ने अपने दादा की हत्या की है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घर में हम रहेंगे...दादा पर डंडों से किए ताबड़तोड वार
दाहा : बेरहमी से की गई पिटाई से बुरी तरह से जख्मी बुजुर्ग किसान की चीख निकलती रही, लेकिन पोता सचिन डंडे से वार करता रहा। जब दादा की चीख सुनकर पोती अदिति आई तो उस पर भी हमला करने को दौड़ पड़ा। इस बीच लोकेंद्र आए तो उन्हें भी मारने को दौड़ा, उन्होंने भागकर जान बचाई।
शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने उसे समझा शांत किया, फिर भी आरोपित वहां से नहीं गया। आरोपित सचिन नशे का आदी है। उसके परिवार के अलावा उसके चाचा देवेंद्र व लोकेंद्र का परिवार भी इसी घर में रहता है।
सचिन अपने दादा पर दबाव डाल रहा था कि घर में जगह कम है, चाचा देवेंद्र व लोकेंद्र को इस घर से अलग घर दिलवा दो, ताकि इस घर में उसका ही परिवार रहे। सचिन विवाहित है। उसके एक बेटा है। इस पर दादा सतवीर सहमत नहीं हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।