Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं IAS अस्मिता लाल, जिन्होंने बागपत में 31वें डीएम के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया, गिनाईं प्राथमिकताएं

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 02:51 PM (IST)

    IAS Asmita Lal बागपत की नई जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जन शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सरकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना होगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा। अस्मिता लाल उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर की अपर मुख्य कार्य पालक थीं।

    Hero Image
    IAS Asmita Lal: बागपत में 31वें डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के दौरान डीएम अस्मिता लाल।

    जागरण संवाददाता, बागपत। IAS Asmita Lal: शासन ने उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर की अपर मुख्य कार्य पालक श्रीमती अस्मिता लाल का बागपत डीएम पद पर तबादला किया था। वे बागपत की 31वीं डीएम हैं।

    नवागत डीएम श्रीमती अस्मिता लाल ने शनिवार को बागपत 31वें डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। बैठक लेकर अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि जन शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सरकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन शिकायतों का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता

    डीएम अस्मिता लाल ने कहा, कि शासन की मंशानुरूप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा। उद्देश्य ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराना है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगीं।

    डीएम अस्मिता लाल।

    योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए होगा काम

    उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों से कहा कि शासकीय और जनहित में कार्य करिए। दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण करते ही अधिकारियों की मुलाकात के लिए लाइन लगी रही। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा तथा एडीएम सुभाष सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

    जानिए कौन हैं अस्मिता लाल

    दिल्ली निवासी श्रीमती अस्मिता लाल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। मसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद अलीगढ़ में एसिस्टेंट मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, लखनऊ में शासन में विशेष सचिव तथा गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी और यूपी सीडा की एसीईओ रहीं।

    डीएम अस्मिता लाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद ली अधिकारियों संग बैठक।

    बागपत टू कानपुर

    पहले बागपत के डीएम पद से राजकमल यादव का तबादला औद्याेगिक विकास विभाग में कानपुर हुआ। उनके डीएम रहीं श्रीमती शकुंतला गौतम का तबादला श्रमायुक्त पद पर कानपुर हुआ। अब बागपत डीएम का जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला डीएम कानपुर पद पर हुआ जो सात साल में पहले डीएम है जिनका तबादला डीएम से डीएम पद पर हुआ है। 

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: जुगाड़ से बनी टमटम पर 700 KM का सफर... वृंदावन से महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार

    ये भी पढ़ेंः मंदिर में शादी, सुहागरात से पहले घर छोड़ रुपये लेकर भागी... नई नवेली दुल्हन के कारनामे से घरवाले हैरान

    जेपी सिंह ने किए कई अनूठे काम

    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर में डीएम पद पर तबादला हुआ है, लेकिन उन्होंने बागपत में विकास के बड़े काम के साथ कई अनूठे काम किए। चार जून 23 में बागपत के 30वें डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण कर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बागपत को हरा भरा बनाने को ‘शिकायत दो-पौधा लो’ मुहिम चलाने, संपूर्ण समाधान दिवस में 400 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराने का काम किया।

    क्रिटिकल गैप्स से कस्तूरबा बालिका विद्यालय बड़ौत समेत कई स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर दुर्घटना रोकने को कलक्ट्रेट के सामने तथा बावली के लिए एनएचएआइ से फुट ओवर ब्रिज मंजूर करा निर्माण शुरू कराने का काम किया।