Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज के बाद दूसरी शादी करने पहुंच गया 'अग्निवीर' दूल्हा, लड़की वालों ने बंधक बनाई पूरी बरात

    Baghpat News एक अग्निवीर ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद दूसरी शादी की कोशिश की। पोल खुलने पर ग्रामीणों ने बरातियों को पीटा और दूल्हे समेत कई लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस के पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने घेराव किया। आखिरकार पंचायत ने फैसला सुनाया कि बिना दुल्हन के बरात वापस जाएगी और शादी का खर्चा दूल्हे के परिवार को उठाना होगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 02 Mar 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    Baghpat News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बागपत। Baghpat News: तीन साल पहले युवती से कोर्ट मैरिज करने के बाद अग्निवीर दूसरी शादी के लिए बरात लेकर पहुंच गया। पोल खुलने पर ग्रामीणों ने बरातियों को दौड़ाकर पीटा। दूल्हे समेत कई बरातियों को बंधक बना लिया। बंधनमुक्त कराने पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने घेराव किया। पंचायत ने निर्णय लिया कि बगैर दुल्हन के बरात वापस जाएगी तथा शादी का खर्चा दूल्हे के स्वजन देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के गांव जंगेठी निवासी प्रमोद का इकलौता बेटा विपुल अग्निवीर है। उसका रिश्ता बागपत की युवती से हुआ था। शनिवार को विपुल बरात लेकर गांव में पहुंचा। चढ़त के दौरान दुल्हन के भाई के मोबाइल पर विपुल की कोर्ट मैरिज के फोटो व कागजात आ गए। पता चला कि विपुल ने तीन साल पहले बुलंदशहर की युवती से कोर्ट मैरिज कर रखी है। इसकी जानकारी दिए बगैर दूसरी शादी कर रहा था। इस पर दुल्हन के स्वजन, रिश्तेदार व ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

    ग्रामीणों ने बरातियों पर बोला हमला, दूल्हे और अन्य को बनाया बंधक

    ग्रामीणों ने बरातियों पर हमला बोल दिया। इससे भगदड़ मच गई। कई बराती घायल हुए। महिलाओं ने महिला बरातियों की भी पिटाई की। दूल्हे विपुल, उसके पिता प्रमोद, बिचौलिया सत्तार समेत कई बरातियों को घर में बंधक बनाया गया। उन्हें बंधनमुक्त कराने की कोशिश करने पर ग्रामीण पुलिस से उलझ गए।

    बागपत के मुकंदपुर औगटी गांव में दूल्हा व उसके स्वजनों को थाने ले जा रही पुलिस की गाड़ी रोककर विरोध करते ग्रामीण। जागरण

    पुलिस की गाड़ी का घेराव किया। इसके बाद पंचायत हुई। जिम्मेदार लोगों ने शादी न करने का फैसला लिया। साथ ही दूल्हा पक्ष 13 लाख 51 हजार रुपये देगा।

    बिचौलिया को मिली थी बुलेट बाइक

    रिश्ता कराने के लिए दूल्हे के पिता ने बिचौलिया को बुलेट बाइक इनाम के रूप में दी थी। रिश्ता कराने के लिए दूल्हे के पिता ने बिचौलिये को बुलेट बाइक इनाम के रूप में दी थी। दूल्हे के किसी आपत्तिजनक फोटो को लेकर शादी में विवाद हुआ है।

    ये भी पढ़ेंः सॉरी मानव, मैने बहुत झूठ बोले, डरती थी कि शादी टूट न जाए... TCS के रिक्रूट मैनेजर की आत्महत्या में नया मोड़ आया

    ये भी पढ़ेंः Holi 2025: होली के लिए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी, रंगभरनी एकादशी पर इन चीजों पर लगा बैन

    दूल्हे के किसी आपत्तिजनक फोटो को लेकर शादी में विवाद हुआ है। संभ्रांत व्यक्तियों ने निर्णय लिया कि शादी नहीं होगी। वधू पक्ष का सामान व खर्च हुए रुपये दूल्हा पक्ष देगा। शैलेंद्र मुरारी दीक्षित, प्रभारी बालैनी थाना