Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News : टटीरी में फिर लगी पटाखों के जखीरे में भीषण आग, बाल-बाल टला बड़ा हादसा...पहले भी लगी थी आग

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    Baghpat News बागपत के टटीरी कस्बे में एक मकान में पटाखों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। कस्बे में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिससे पता चलता है कि यह क्षेत्र पटाखों के अवैध कारोबार का केंद्र बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बागपत के टटीरी एक बार फिर एक मकान में पटाखों के जखीरे में आग लग गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण, अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत)। कस्बे में एक बार फिर एक मकान में पटाखों के जखीरे में आग लग गई। इससे भगदड़ मच गई। आस-पड़ोस के लोगों ने आग पर पानी डालकर किसी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि दो माह पहले भी पटाखे में तेज धमाके के साथ आग लगी थी। इससे मकान ध्वस्त हो गया था। पटाखों की खरीद फरोख्त में शामिल कई लोगों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। बागपत एनसीआर का जिला है। यहां पर तो बिक्री ही नहीं, पटाखों का बड़े स्तर पर निर्माण होता है। इसकी पोल रविवार को एक बार फिर खुल गई है।

    गाजियाबाद के फर्रुखनगर निवासी सईद कबीर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में किराए के मकान में रहता है। रविवार को सुबह के समय मकान में पटाखे बनाते समय अचानक चिंगारी उठ गई। जिससे पटाखों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में लोगों ने बड़ी मशक्कत कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद लोग मकान बंद करके वहां से चले गए। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान की सफाई की जा चुकी थी। बता दें कि पहले भी एक मकान में आग लगी थी। कई बार मकान में पटाखे पकड़े जा चुके हैं।

    पटाखों से भरा आटो पकड़ा : खेकड़ा पुलिस ने तीन दिन पहले दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ग्राम डूंडाहेड़ा के पास एक आटो पड़ा था, जिसमें 120 किग्रा पटाखे मिले थे। इस मामले में टटीरी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने से ही जमानत दे दी गई थी। दीक्षित कुमार त्यागी, प्रभारी कोतवाली बागपत का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि दशहरा पर्व पर रावण का पुतला दहन के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।