Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: गली में डाल रखी थी चारपाई... हटाने के लिए डाला पानी तो चल गईं ईंटें, दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:51 PM (IST)

    Baghpat Crime News In Hindi तुगाना गांव में एक चारपाई पर पानी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों पक्षों की तीन-तीन महिलाओं सहित 6 महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी छपरौली में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की 8 महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Baghpat News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण छपरौली/बागपत। Baghpat News: तुगाना गांव में गली में पड़ी चारपाई पर पानी डालने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज, मारपीट व ईंटों से पथराव हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की तीन-तीन महिलाओं सहित 6 महिलाएं घायल हो गई। जिनका सीएचसी छपरौली में उपचार कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टांडा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों की 8 महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

    बुधवार को टांडा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 10 जनवरी को तुगाना गांव में प्रथम पक्ष की साहिरा पत्नी फिरोज ने गली में चारपाई डाल रखी थी। तभी दूसरे पक्ष संजीदा पत्नी शकील पक्ष के लोगों ने चारपाई पर पानी डाल दिया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज, मारपीट हुई थी। उसके बाद इसी बात को लेकर 11 जनवरी दोबारा एक दूसरे के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने लगे।

    जान से मारने की धमकी देने लगे

    एक दूसरों पर ईंटों से हमला कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसमें प्रथम पक्ष की साहिरा, हिना, संजीदा तथा दूसरे पक्ष की संजीदा, गुलसिता व अकबरी  सहित दोनों 6 महिलाएं घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का सीएससी छपरौली में उपचार कराया। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से तहरीर न आने पर टांडा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने घटना की तहरीर देकर एक पक्ष की चार महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

    महिलाओं को उपचार के लिए भेजा गया

    इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि तुगाना गांव में एक पक्ष ने गली में चारपाई डाल रखी थी तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पर पानी डाल दिया जिसको लेकर विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों की तीन-तीन महिलाएं घायल हुई थी जिनका उपचार कर दिया गया है और टांडा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर प्रथम पक्ष की साहिरा, हिना, संजीदा,फरमान व गुलशेर निवासी तुगाना व दिलशाद निवासी कांधला तथा दूसरे पक्ष की संजीदा, गुलसिता, अकबरी,शकील व बाबू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः होटल में सामूहिक दुष्कर्म की जांच को पहुंचे सीओ ने कमरा खोलकर देखा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी युगल

    ये भी पढ़ेंः मथुरा के ट्रैफिक जाम में फंसे एसएसपी तो आ गई शामत! पहले लगाई लताड़ फिर टीएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी किए सस्पेंड