Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: प्यार की जलन में खेला खूनी खेल... तहेरे भाई ने कैंची मारकर की हत्या, खुलासे से हैरान हुआ परिवार

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 03:19 PM (IST)

    Baghpat News एक दिल दहला देने वाली घटना में दोघट कस्बे के एक किशोर की हत्या उसके सौतेले भाई द्वारा कर दी गई। ईर्ष्या और नफरत के चलते उसने अपने ही भाई की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इस घटना से पूरे समुदाय में शोक और आक्रोश है।

    Hero Image
    दोघट पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपित सावेज। सौ. पुलिस विभाग

    संवाद सूत्र, जागरण दाहा। दोघट कस्बा निवासी किशोर की हत्या मामले में नामजद आरोपित तहेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपित ने पुलिस के हवाले से बताया की मृतक किशोर से दोनों ही परिवार के लोग बेहद प्यार करते थे, जबकि उससे घृणा करते थे इसी कारण उसकी हत्या करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोघट निवासी अली माेहम्मद उर्फ भूरा के सात वर्षीय बेटे अफजल की उसी के तहेरे भाई सावेज पुत्र इस्लामू ने कैंची से हमला कर गुरुवार को हत्या कर दी थी। मृतक की मां अफसाना ने दोघट थाने पर शुक्रवार को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सावेज पर शक जाहिर किया था।

    पुलिस ने सावेज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने आदमपुर निवासी अरूण के गन्ने के खेत से शव बरामद कराया। पुलिस पूछताछ में आरोपित सावेज ने बताया की मृतक के माता पिता व उसके माता-पिता के बीच दो वर्ष पहले झगड़ा हो गया था। इनका बाद में समझौता हो गया था। मृतक अफजल से उसके मां-बाप ही नहीं मेरे मां-बाप भी प्यार करते थे। जबकि उससे प्यार नहीं करते थे।

    इसी बात से नाराज होकर वह 23 जनवरी सुबह अफजल को साथ लेकर आदमपुर के जंगल में ले जाकर उसकी कैंची से हमला कर हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद बाहर चला गया 24 जनवरी को वापिस आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद की। पुलिस ने आरोपित सावेज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

    हत्या में प्रयुक्त कैंची लेकर करता रहा सफर

    थाना दोघट प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने हत्यारोपित सावेज से पूछताछ कर बताया की अपने चचेरे भाई अफजल की 23 जनवरी सुबह दस बजे जंगल में ले जाकर हत्या की। इसके बाद वह हत्या में प्रयुक्त कैंची को जेब में रखकर घटनास्थल से पुसार स्टैंड होता हुआ बड़ौत से दिल्ली पहुंचा। दिल्ली से लखनऊ के लिए रेल में बैठ गया लेकिन अगले ही स्टेशन पर उतरकर वापिस दिल्ली आ गया।

    इसके बाद टटीरी में अपने मामा के यहां पहुंच गया लेकिन वहां भी ज्यादा समय नहीं रुक पाया। फिर बड़ौत आया और वहां से सहारनपुर पहुंच गया। वहां से वापिस पुसार होता हुआ दोघट लौट आया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पहले आना कानी की बाद में सबकुछ उगल दिया और शव बरामद कराया।

    ये भी पढ़ेंः Parag Milk Hike: अमूल ने कम किए तो एक रुपया महंगा हुआ पराग डेयरी का दूध, अब इतने रुपये प्रति लीटर का रेट

    ये भी पढ़ेंः Ladies Conductor Bharti: मुरादाबाद में 6 फरवरी को संविदा महिला परिचालकों की भर्ती, ये है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

    हत्यारोपित की फिरत में झगड़ा

    दाहा : दोघट में मृतक किशोर अफजल व उसके आरोपित तहेरे भाई सावेज परिवारों के बीच दो वर्ष पहले झगड़ा हो गया था। जिसमे आरोपित ने मृतक के पिता अली मौहम्मद पर पेंचकस से हमला कर दिया था। हालांकि बाद में दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया। सावेज नशा करता है तथा सनकी टाइप है। बात बात पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता था उसके द्वारा साइको की तरह ही व्यवहार करने के कारण ही उससे सभी लोग बचते थे।