UP News : एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गए युवक और युवती, दोनों की मौत, घर से कालेज के लिए निकली थी छात्रा
Baghpat News बागपत में दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अहैड़ा हाल्ट पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती बीए की छात्रा थी और कालेज जाने के लिए घर से निकली थी। उधर महिला की हत्या कर शव को जंगल में फेंके की मामला भी सामने आया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बागपत। दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर स्थित अहैड़ा हाल्ट पर एक युवक और युवती ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच कर शव को कब्जे में लिया। यह माना जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल थे।
मंगलवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही अहैड़ा हाल्ट के पास पहुंची, तभी एक युवक और युवती उसके आगे कूद गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली दीक्षित कुमार त्यागी व रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 21 वर्षीय युवती की पहचान हो गई है। वह क्षेत्र के गांव निवासी थी। स्वजन का कहना है कि वह घर से कालेज के लिए आई थी। वह बीए की छात्रा थी। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
महिला की हत्या कर शव को जंगल में फेंका
जागरण संवाददाता, बागपत। बंदपुर गांव में खेकड़ा मार्ग पर गहरी खाई के पास ग्रामीणों को दुर्गंध आ रही थी। पहले तो ग्रामीणों ने समझा कि कोई जानवर पड़ा होगा। पास जाकर देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। वह किसी जानवर का नहीं, बल्कि महिला का शव पड़ा था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव को जंगली जानवरों ने नोंचा हुआ था। पुलिस ने महिला की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का अनुमान है कि शव कई दिन पुराना है। कहीं बाहर हत्या करने के बाद शव को यहां खाई में डाला गया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। पहचान न होने की वजह से लावारिस में पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।