Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat: गांव की युवती की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता के सामने आई इकलौते बेटे की लाश

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:33 PM (IST)

    Baghpat News बागपत में मंगलवार को अहैड़ा हाल्ट पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान स्वीटी बैंसला के रूप में हुई जिसके स्वजन को मोबाइल के जरिए सूचना मिली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लोगों में संदीप गोस्वामी भी थे। उन्हें मर्चरी में अपने बेटे अभिषेक गोस्वामी का शव मिला जिससे वे गहरे सदमे में आ गए।

    Hero Image
    बागपत निवासी युवक अभिषेक गोस्वामी का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बागपत। सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा। गांव की युवती स्वीटी के पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी पहुंचे संदीप गोस्वामी को जब मर्चरी में अपने इकलौते बेटे की लाश दिखाई दी तो वे फफक पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहैड़ा हाल्ट पर खेकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर निवासी युवक और युवती के ट्रेन के आगे कूदने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के यात्रियों की भीड़ मौके पर इकट्ठे हो गई। किसी ने युवक और युवती को उठाया तो किसी ने मोबाइल से हादसा स्थल की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। घटना की पुलिस को सूचना दी गई।

    पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें रेलवे ट्रैक पर पड़ा युवती का मोबाइल सौंपा गया। इसमें डायल नंबरों पर काल की तो स्वजन व रिश्तेदारों ने रिसीव की। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल नंबर स्वीटी बैंसला का है। इसके बाद वहां पर उसका ममेरा भाई और दादा पहुंचे। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।

    अन्य ग्रामीणों के साथ संदीप गोस्वामी, स्वीटी के पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी पहुंचे तो उन्हें अपने इकलौते बेटे अभिषेक गोस्वामी का शव दिखाई दिया। यह देख वे सन्न रह गए। अन्य ग्रामीणों ने उन्हें सांत्वना दी।

    घर से हंसी-खुशी कालेज के लिए गई स्वीटी की मौत की सूचना थोड़ी देर बाद ही उसके स्वजन को मिल गई। माना जा रहा है कि युवक और युवती गोठरा हाल्ट से एक ही ट्रेन से अहैड़ा हाल्ट पर पहुंचे थे। युवती को इसी हाल्ट पर उतरकर अपने कालेज जाना था, जबकि युवक को बड़ौत स्टेशन पर उतरना था। इससे स्पष्ट है कि उन दोनों ने पहले ही आत्महत्या करने की ठान ली थी।

    यह भी पढ़ें- UP News : एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गए युवक और युवती, दोनों की मौत, घर से कालेज के लिए निकली थी छात्रा

    बुझ गया घर का चिराग

    अभिषेक के पिता संदीप गोस्वामी दिल्ली में गैस एजेंसी से सिलेंडर सप्लाई करते हैं। अभिषेक की दो बहनों में से एक का करीब एक साल पहले निधन हो गया था। वहीं, स्वीटी के पिता दूधिया हैं। वह चार बहनों व एक भाई में तीसरे नंबर की थी।

    एक साथ की पढ़ाई

    ग्रामीणों का कहना है कि अभिषेक व स्वीटी ने एक साथ पढ़ाई की थी। छात्रा वर्तमान में भी पढ़ रही थी, लेकिन अभिषेक नौकरी करने लगा था।