Baghpat : डा. गुफरान कांवड़ियों के जख्मों पर दस वर्षों से लगा रहे मरहम, बोले- सेवा व मानवता सबसे बड़ा धर्म
Baghpat News हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बरनावा गांव में शिविर लगाया है। बिनौली सीएचसी के डाक्टर गुफरान घायलों का इलाज कर रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे हैं। पिछले दस वर्षों से वे शिविर में सेवा दे रहे हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, बिनौली (बागपत)। हरिद्वार से जल लेकर पुरा महादेव जाने वाले शिव भक्तों की चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरनावा गांव में शिविर लगाया गया है। इसमें बिनौली सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा. गुफरान कांवड़ यात्रा के दौरान घायल होने वाले शिवभक्तों के जख्मों पर मरहम पट्टी कर रहे हैं।
मूल रूप से मेरठ जनपद के पांचली बुजुर्ग गांव के रहने वाले डा. गुफरान बागपत की बिनौली सीएचसी पर वर्ष 2015 से चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पिछले दस वर्षों से उनकी बरनावा में शिव भक्तों की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में चार-पांच दिन लगातार ड्यूटी रहती है।
इस दौरान वे हरिद्वार से जल लेकर आने वाले घायल शिवभक्तों के जख्मों को खुद साफ कर मरहम लगाकर पट्टी बांधते हैं। डा. गुफरान कहते हैं कि सेवा व मानवता सबसे बड़ा धर्म है। इस कार्य के लिए सीएमओ डा. तीरथ लाल ने भी उनकी सराहना की।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया कांवड़ियों का स्वागत
संवाद सूत्र, जागरण बिनौली। बरनावा गांव में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिल रही है। मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिवभक्तों के गले में फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांवड़ियों पर फूल भी बरसाए गए।
बरनावा गांव जहां महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल लाक्षागृह की प्राचीन विरासत के लिए प्रसिद्ध है, वहीं परस्पर सांप्रदायिक प्रेम और सौहार्द के लिए भी जाना जाता है। जरीफ प्रधान, बाबू चौधरी, भाकियू नेता बिलाल कुरैशी, अखलाक कुरैशी, अहसान, भूरू कुरैशी, शैबू कुरैशी उस्मान, हाजी समीर, जुनैद, फिरोज प्रधान आदि ने दाहा मार्ग पर शिव भक्तों के गले में फूल माला डालकर व फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान शिवभक्तों को फल भी वितरित किए गए।
पुलिस का कर रहे सहयोग
हरिद्वार से जल लेकर सर्वाधिक शिव भक्त बरनावा गांव से होकर पुरा महादेव की तरफ पहुंचते हैं। यहां कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को बैरिकेडिंग व बैरियर आदि लगाकर व्यापक व्यवस्था व प्रबंध करने पड़ते हैं। बरनावा गांव के इसरार, अजमल खान, अनीश कुरैशी, अबरार, शौकीन सक्का, शारिक, फिरोज खान सहित दर्जन भर मुस्लिम समाज के लोग पुलिस मित्र के रूप में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का दिन रात ड्यूटी निभाकर सहयोग कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।