Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News : हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर मनीषा ने की थी आत्महत्या, आरोपित सास-ससुर गिरफ्तार, जेल भेजा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:28 PM (IST)

    Baghpat News बागपत के रठौड़ा गांव में मनीषा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मनीषा का पति ससुर सास व दो देवर थार गाड़ी की मांग कर रहे थे। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मनीषा ने आत्महत्या कर ली थी।

    Hero Image
    छपरौली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित सास-ससुर। सौ. पुलिस विभाग

    संवाद सूत्र, जागरण, छपरौली (बागपत) : रठौड़ा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित ससुर व सास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपित पति व दो देवर अभी फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    दिल्ली एमसीडी में कार्यरत तेजवीर की बेटी मनीषा की शादी 26 नवंबर 2023 को सिद्धीपुर थाना दादरी गौतम बुद्धनगर निवासी कुंदन पुत्र किशन कुमार के साथ हुई थी। शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। इसमें लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही मनीषा का पति कुंदन, ससुर किशन कुमार, सास राजेश, देवर दीपक व विशाल थार गाड़ी की मांग करने लगे।

    तनाव में थी मनीषा

    कार की मांग पूरी न होने पर कुछ दिन बाद ही मनीषा को ससुराल पक्ष के लोग शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। करीब एक साल से मनीषा ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रोज के उत्पीड़न से तंग आकर अपने मायके में रह रही थी। इसके कारण वह काफी तनाव में रहती थी।

    जहरीला पदार्थ निगल कर की आत्महत्या 

    मंगलवार देर रात छत पर सोने के लिए गई मनीषा ने तनाव के चलते हाथ पैरों एवं तीन पन्नों पर सुसाइड नोट लिखा। इसी के साथ लगभग 3:30 मिनट का वीडियो बनाकर ससुराल पक्ष के लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मनीषा के भाई ऋतिक की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बागपत में दिल दहलाने वाली घटना, महिला ने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट में लिखे ससुराल में हुए जुल्मों-सितम, मौत

    इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए ससुर किशन कुमार व सास राजेश देवी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।