Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat: शराब के अधिक दाम लेने का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर डंडों और लात-घूसों से पीटा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    Bagpat News बागपत में शराब के ओवररेट का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अधिक पैसे मांगने पर विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

    Hero Image
    शराब के ओवररेट के विरोध में हाईवे पर गिराकर युवक को बेरहमी से पीटा (वीडियो ग्रैब)

    संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। शराब के ओवररेट के विरोध में युवक को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गिराकर डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। वहीं एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब खरीदने के बाद सेल्समैन ने 10 रुपये अधिक मांगे

    बागपत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवीकलां निवासी कमल तेवतिया ने बुधवार दोपहर को एसपी कार्यालय पर शिकायती करते हुए बताया कि वह नौ अगस्त को खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड के पास स्थित शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए गया था। आरोप है कि शराब का पाउच खरीदने के बाद सेल्समैन ने 10 रुपये अधिक मांगे।

    विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज की गई। बात बढ़ने पर आरोपितों ने उस पर डंडों और लात-घूसों से बुरी तरह से पिटाई की। इससे उसके हाथ ही अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। इतना ही नहीं उसे पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी गई। वहीं घटना के समय किसी ने वीडियो बनाया गया, जिसको एसपी को दिया गया है। एसपी सूरज कुमार राय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

    कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित सेल्समैन राहुल निवासी ग्राम लुखराड़ा (हापुड़) व रिहान निवासी असालतपुर (मुरादाबाद) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दुकान संचालक रवि का कहना है कि नशे में युवक ने सेल्समैन को बिना रुपये शराब नहीं देने पर गाली-गलौज की।

    विरोध पर आरोपित युवक ने अपने दोस्त के साथ लाठी डंडों से हमला किया। ओवररेट का आरोप गलत है। उधर, जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह का कहना है कि यह ओवररेटिंग का मामला नहीं है। सेल्समैन और युवकों में आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। वीडियो की जांच में भी मारपीट की घटना की पुष्टि हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'जितना बोलेगा उतने ही मारूंगा,' गाली-गलौज करते हुए कांस्टेबल ने युवक को जड़े थप्पड़, फिर SP बागपत ने लिया एक्शन

    पिटाई दो युवक की, शिकायत एक ने की

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दो युवकों की पिटाई होती नजर आ रही है, लेकिन लिखित शिकायत एक युवक ने ही की है।