Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव, फायरिंग

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 08:45 AM (IST)

    करीब दो घंटे तक विवाद होता रहा झांकियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, बैंडबाजे वाले और काली अखाड़ा के कलाकारों ने भाग कर जान बचाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदायूं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव, फायरिंग

    बदायूं (जेएनएन)। थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा गुसाई में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव और फायरिंग कर दी। इससे गांव में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। प्रधानपति समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल की तरह बुधवार दोपहर बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा शुरू हुई। देवी, देवताओं की झांकियों और बैंडबाजों के साथ काली आखाड़ों के कलाकार करतब दिखाते हुए बढ़ रहे थे। बताते हैं कि शोभायात्रा गांव में घोड़ा बुग्गी तांगा स्टैंड के निकट पहुंचते ही शरारती तत्वों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

    प्रधानपति नवल पुरी, प्रमोद गुप्ता, राजुल पुरी, अंकित शर्मा, डॉ. प्रदीप पुरी, भजन लाल गुप्ता आदि घायल हो गए। शोभायात्रा निकाल रहे लोगों का भी आक्रोश फूट पड़ा। जमकर पथराव होने के साथ फायरिंग भी हुई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस भाग खड़ी हुई।

    करीब दो घंटे तक विवाद होता रहा। झांकियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बैंडबाजे वाले और काली अखाड़ा के कलाकारों ने भाग कर जान बचाई। गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति की जानकारी होते ही देर शाम एसएसपी चंद्रप्रकाश, एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव भारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें: कन्नौज में अंतर राज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत सात को पकड़ा

    एसएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया, गांव की स्थिति सामान्य है, दो-तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। पथराव करने वाले असमाजिक तत्वों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

    यह भी पढ़ें: यूपी की युवतियों को अस्पताल तक पहुंचा रहा चोटी कटने का खौफ