Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में अंतर राज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत सात को पकड़ा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 08:32 AM (IST)

    बुधवार सुबह मुठभेड़ के दौरान हरदोई रोड पर बदमाश पकड़े गए, इनके साथ एक महिला भी शामिल है।

    कन्नौज में अंतर राज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत सात को पकड़ा

    कन्नौज (जेएनएन)। जिले की सर्विलांस टीम ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान लुटेरा गैंग का पर्दाफाश कर महिला समेत सात को दबोचा गया है। इनके कब्जे से दो कारों समेत लाखों का माल भी बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी हरीश चन्दर ने बताया कि जिले में गाड़ियों में बैठा कर लगातार लूट की वारदातों के बाद सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को लगाया गया था। बुधवार सुबह मुठभेड़ के दौरान हरदोई रोड पर बदमाश पकड़े गए। इनके साथ एक महिला भी शामिल है। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम राजू राजपूत, ब्रजेश जाटव, जितेंद्र जाटव, हरीश चंद्र कटियार, ब्रजेश कटियार, रती राम, राजेश्वरी उर्फ पुष्पा बताए।

    ये लोग कर में लिफ्ट देने के बाद लूट कर लेते थे। इनके कब्जे से दो कारें, तीन पिस्टल, 89 हजार नकद के साथ जेवरात बरामद हुए हैं। जेवरात हरदोई से लूटे गए थे। लुटेरे हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान समेत प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में वारदात कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: डंडे के जोर पर नहीं गाएंगे राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत: डा. मसूद अहमद

    इन पर कई जिलों में मुकदमे भी दर्ज हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें: हां, देश का मुस्लिम समाज भयभीत है: शिवपाल यादव