Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन से धुआं निकला और धू-धू कर जलने लगी कार..., राजस्थान से अस्थियां विसर्जन करने कछला आए श्रद्धालु बाल-बाल बचे

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:40 PM (IST)

    Badaun News कछला पुल पर राजस्थान से अस्थियां विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कार में सवार सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कछला पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझने के बाद कार को हटवाने और जाम खुलवाने का कार्य किया।

    Hero Image
    राजस्थान से आए श्रद्धालुओं की कार में कछला पुल पर लगी आग। वीडियो से ली गई तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। सोमवार को राजस्थान के करौली जिले से अस्थियां विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं की कार में अचानक पुल पर आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इसकी सूचना पर पहुंची नगर पंचायत कछला की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। इसकी सूचना पर उझानी कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। करीब आधा घंटा बाद बदायूं और कासगंज से फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। तब कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने का कारण नहीं लगा पता

    फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। कार में सवार श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने आगे कार के इंजन में धुआं निकलता देखा था। उसके बाद तुरंत कार रोकी और सभी लोग नीचे उतर गए। तभी कार से आग की लपटें निकलने लगीं।

    गनीमत यह रही कि सभी लोग नीचे उतर गए थे। इससे परिवार के लोग बाल बाल गए। इस हादसे के दौरान कछला पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कार को हटवाकर जाम खुलवाया।

     

    आग लगने से जलती कार।

    परिवहन विभाग चलाएगा ऑटो व ई-रिक्शा के पायदान काटने का अभियान

    सड़क सुरक्षा यातायात माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से ऑटो व ई-रिक्शा के पायदान काटने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसकी वजह से ई-रिक्शा और ऑटो में सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग होती है और कभी-कभी हादसे भी हो जाते है, जिससे लोग घायल हो जाते हैं। इसकी वजह से अभियान चलाकर पायदान काटे जाएंगें और सीटें हटवाई जाएंगीं। शहर में करीब पांच हजार ई-रिक्शा और करीब चार हजार ऑटो दौड़ रहे है। इसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। कई क्षेत्रों में जाम भी लग रहा है।

    पायदान और अनाधिकृत की वजह से सबसे ज्यादा होती है ओवरलोडिंग

    यात्रियों को बैठाने के लिए ऑटो व ई-रिक्शा चालकों में होड़ लगी हुई है। इसके चक्कर में वह यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनके मन में आता है। वहीं अपना ई-रिक्शा या ऑटो रोक लेते हैं। उन्होंने ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए अपने ई-रिक्शा या ऑटो में अतिरिक्त सीटें लगवा रखी हैं और पायदान भी लगवा रखे हैं जबकि अलग से सीट लगवाना नियम के खिलाफ है। इससे उनके वाहन का चालान भी हो सकता है लेकिन परिवहन विभाग की ओर से केवल उनकी सीटें हटवाई जाएंगी और पायदान कटवाए जाएंगें।

    दो-एक दिन में परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान शुरू होने जा रहा है। शहर के तिराहे चौराहों पर ऐसे ऑटो या ई-रिक्शा को रोककर उनके पायदान व सीटें कटवाई जाएंगीं। एआरटीओ ने यह भी कहा है कि चालक स्वयं ही हटवा लें तो और अच्छा रहेगा। 

    ये भी पढ़ेंः Hathras News: एक ही स्थान पर दो बार हुआ हुआ ध्वजारोहण, लड्डू बंटे एक बार... चर्चा में हाथरस का गणतंत्र दिवस

    ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में UCC लागू होने पर बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले, 'यूसीसी पर अमल करने में भी कोई ऐतराज नहीं...'

    शहर में कई ऑटो व ई-रिक्शा में अतिरिक्त सीटें देखी गई हैं। उन्होंने अलग से पायदान भी लगवा रखें हैं। उन्हें हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। - अंबरीश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन

    comedy show banner
    comedy show banner